"WrestleMania 34 में होगा कर्ट एंगल का रिटायरमेंट मैच"

पूर्व WWE अनाउंसर और हॉल ऑफ़ फेमर जिम रॉस का कहना है कि WWE ने अपने फायदे के लिए कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बनाया है। इसके अलावा रॉस ने अपने ब्लॉग में कई और मुद्दों पर बातचीत की। जिम रॉस WWE में लैजेंड है। वो काफी लंबे समय से यहां पर काम कर रहे है। अभी हाल ही में WWE के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। रैसलमेनिया 33 में भी वो अंडरटेकर और रोमन रेंस के मैच से पहले आए थे। उन्हें खासतौर पर इस मैच के अनाउंस के लिए बुलाया गया था। कर्ट एंगल से अंडरटेकर को लेकर जिम ने यहां पर बातचीत की। रॉस का कहना था कि कर्ट एंगल के लिए WWE ने रैसलमेनिया 34 में मैच बुक कराया है। रैसलमेनिया 34 अगले साल 8 अप्रैल को होगी। जिम रॉस का कहना था कि," कर्ट एंगल इतने महान है कि वो एक रिटायरमेंट मैच के योग्य है। रैसलमेनिया 34 में इसके होने की पूरी उम्मीद है"। वहीं अंडरटेकर के रिटायरमेंट के बारे में उनका कहना था कि," टेकर जैसा WWE ना कोई आया है और ना ही कोई आएगा। कंपनी की सफलता में सबसे बड़ा हाथ अंडरटेकर का ही है। उनके जैसा टैलेंट कहीं दूसरी जगह नहीं मिल सकता है"। अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 के अंत में ग्लब्स, कोट, और टोपी उतारकर रिंग के बीच में रखकर रिटायरमेंट का संकेत दे दिया था। हालांकि WWE ने अभी तक उनके रिटायरमेंट की औपचारिक घोषणा नहीं की है। स्टैफनी मैकमैहन ने मिक फोली को जनरल मैनेजर के पद से फायर किया था। इसके बाद कल हुए मंडे नाइट ऱॉ में खुद विंस मैकमैहन ने आकर कर्ट एंगल को नया जनरल मैनेजर घोषित किया था। हालांकि अभी तक कोई ऐसी रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि वो रिंग में फाइट करने उतरेंगे या नहीं। लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है।