WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने MMAJunkie रेडियो से बातचीत करते हुए कई सारे मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी। रॉस ने रोंडा राउज़ी द्वारा रैसलमेनिया में किए गए इन-रिंग डैब्यू के बारे में भी बात की। प्रो रैसलिंग के सबसे अच्छे कमेंटेटरों में शुमार ने इंटरव्यू के दौरान रोंडा राउज़ी की खूब तारीफ की। जिम रॉस ने बातचीत के दौरान कहा कि रोंडा राउज़ी का डैब्यू प्रो रैसलिंग इतिहास का सबसे प्रभावशाली डैब्यू था। जिम रॉस ने कहा, "मेरा मानना है कि रोंडा राउजी का डैब्यू प्रो रैसलिंग इतिहास का सबसे शानदार डैब्यू था। मैंने अपने 40 सालों के करियर में ऐसा डैब्यू कभी नहीं देखा। प्रो रैसलिंग में उनके अनुभव के हिसाब से बात करें, तो उन्हें पास बहुत कम अनुभव था। इसके अलावा राउड़ी पर प्रेशर भी बहुत ज्यादा था। WWE में उनके डैब्यू मैच को लेकर जबरदस्त हाइप मिला था। प्रो रैसलिंग के हार्डकोर फैंस को पसंद नहीं आ रहा था कि रोंडा राउज़ी WWE का हिस्सा बन गई हैं। जिस तरह से रोंडा राउज़ी ने अपना डैब्यू किया और मैच लड़ा, मैं उसे देखकर हैरान रह गया था। उन्होंने बेहद शानदार किया किया। मैच के दौरान वो एक एथलीट लगीं, वो एक विजेता हैं।" रोंडा राउज़ी के WWE में आने की खबरों से पूरी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट जगत में खलबली मच गई थी। रोंडा राउज़ी ने रॉयल रम्बल पीपीवी के दौरान हुए विमेंस मैच के बाद WWE में अपना आधिकारिक डैब्यू किया था। रैसलमेनिया से पहले वो एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने ट्रिपल एच को टेबल पर पटककर दुश्मनी की शुरुआत की थी। रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल के साथ टीम बनाकर उन्होंने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को शिकस्त दी थी। रोंडा राउजी ने मैच के दौरान कई शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया था। ये रैसलमेनिया 34 में सबसे ज्यादा समय तक चला मैच था। हर कोई रोंडा राउज़ी का प्रदर्शन देखकर स्तब्ध रह गया था।