WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस की पत्नी के सड़क दुर्घटना गंभीर रुप से घायल हो गई थी। जिम ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर इसकी जानकारी दी और कहा कि उनकी पत्नी की सर्जरी हुई है क्योंकि उनके सिर में फ्रेक्चर हो गए है। जैन रॉस जिम रॉस की पहली पत्नी है। जिम को पहली बार रिक फ्लेयर ने जैन से मिलवाया था। जैन ने जिम का हर समय बहुत साथ दिया है। वह काफी सारे WWE मैचों में भी जिम के साथ देखी गयी हैं। जिम रॉस की पत्नी ने उनके करियर के हर उतार छड़ाव में उनका दिया है। ज़िंदगी के हर मोड पर वो उनकी हमसफर की तरह साथ रही है। जिस दिन जिम रॉस को WWE ने कंपनी से निकाला था, तब जैन भी वहां मौजूद थीं
जिम ने दुर्घटना का खुलासा ट्विटर पर किया लेकिन इसकी कोई स्पष्ट फोटो नहीं है। जिम ने कहा कि उनकी 'प्यारी' पत्नी का एक्सिडेंट हो गया है और उनकी पत्नी को दुआ की ज़रूरत है। जिम का आगे का समय कैसा होगा ये कहा नहीं जा सकता है क्योंकि अगर उनकी पत्नी की तबीयत सही नहीं हुई तो ऐसा हो सकता है कि जिम अपने काम से कुछ दिन के लिए ब्रेक ले लें। जैन की तबीयत के बारे में इसके अलावा फिलहाल कोई जानकारी नहीं है और ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही उनके तबीयत में सुधार हो जाएगा।