WWE के बड़े नाम ने 6 साल 7 महीने बाद कंपनी को कहा अलविदा, अहम कारण का किया खुलासा

WWE, Jim Smallman,
कई लोगों को ना चाहते हुए भी WWE छोड़नी पड़ती है (Photo: WWE.com)

Jim Smallman Left WWE: WWE के लिए 2024 काफी शानदार साबित हुआ। ऐसा लग रहा है कि इस रेसलिंग कंपनी के लिए अगला साल इससे भी बड़ा रहने वाला है। WWE को मौजूदा समय में मिल रही सफलता के पीछे बैकस्टेज काम कर रहे लोगों का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है। अब बैकस्टेज मौजूद एक सीनियर मेंबर ने WWE में 6 साल 7 महीने बिताने के बाद इसे छोड़ने का ऐलान किया है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि जिम स्मॉलमैन (Jim Smallman) हैं। उन्होंने इसके पीछे के कारण का भी खुलासा किया है। जिम ने साल 2011 में PROGRESS Wrestling की सह-स्थापना की थी और इससे पहले वो 6 सालों से स्टैंड कॉमैडी करते आ रहे थे।

Ad

स्मॉलमैन ने इस रेसलिंग कंपनी को मिली सफलता के बाद इसे 2019 के अंत में छोड़कर अपनी NXT UK ड्यूटी पर फोकस करने का फैसला किया था। Linkedin के अनुसार, पार्ट-टाइम वॉइसओवर आर्टिस्ट और रेडियो प्रेजेंटर ने जून 2018 में WWE के NXT UK ब्रांड के लिए प्रोड्यूसर और क्रिएटिव राइटर के रूप में काम करना शुरू किया था। जिम स्मॉलमैन ने 2 साल 4 महीने तक यह रोल निभाने के बाद सितंबर 2020 में ऑर्लेंडो, फ्लोरिडा में सीनियर राइटर और प्रोड्यूसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था।

Ad

जिम स्मॉलमैन ने WWE छोड़ने के अहम कारण का किया खुलासा

जिम स्मॉलमैन ने WWE छोड़ने के बाद इंस्टाग्राम पर कई सुपरस्टार्स के साथ तस्वीर पोस्ट करके स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में उन्होंने WWE छोड़ने का कारण बताने के अलावा ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और विलियम रीगल को धन्यवाद भी दिया। जिम ने लिखा,

"कल मेरा NXT क्रिएटिव टीम के रूप में काम करने का आखिरी दिन था। मैंने सीनियर राइटर / प्रोड्यूसर के पद से इस्तीफा दे दिया है ताकि मैं यूके वापस जाकर अपने दो बच्चों का अच्छा पिता बन सकूं। यह मेरे लिए काफी कठिन फैसला था लेकिन मैं लकी हूं कि मुझे सबसे टैलेंटेड और शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। कल का दिन मेरे लिए काफी इमोशनल था क्योंकि मैंने कई अच्छे दोस्तों को अलविदा कहा। 4000 मील दूर से अच्छा पिता बनना नामुमिकन है और मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी हैं।"

उन्होंने आगे लिखा,

"अब घर वापस जाकर खोए हुए समय की भरपाई करने का वक्त है। मैंने NXT UK के 216 एपिसोड, Level Up के 150 एपिसोड लिखने के अलावा NXT के 190 एपिसोड पर काम किया। मैं इस चीज की गिनती भूल चुका हूं कि कितने इन रिंग और बैकस्टेज सैगमेंट प्रोमोज मैंने लिखे और प्रोड्यूस किए हैं। मुझे मौका देने के लिए मैं हमेशा शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच का शुक्रगुजार रहूंगा। मैं जॉनी और राइटिंग टीम, विलियम रीगल, जो और मेरे साथ यूके और यूएस में काम कर चुके टैलेंट्स का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। काश मैं कल हर एक शख्स को थैंक्यू कह पाता लेकिन हमें टीवी शो फिल्म करना है। एक अजीब ब्रिटिश शख्स को बर्दाश्त करने के लिए धन्यवाद।"
Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications