पूर्व टैग टीम चैंपियन जिम नेडहार्ट का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। नेडहार्ट पूर्व विमेंस चैंपियन नटालिया के पिता है और उन्हें टोटल डीवास कई एपिसोड्स में देखा जा चुका है, जहां नटालिया अपना पिता की हैल्थ को लेकर काफी चिंतित दिखीं। जिम निडहार्ट इसके अलावा WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट के ब्रदर इन लॉ भी हैं। WWE ने इस खबर की जानकारी ट्वीट करके दी।
जिम नेडहार्ट वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन (अब WWE) में रहते हुए ब्रेट हार्ट के साथ दो टैग टीम चैंपियन बने। WWE द्वारा नेडहार्ट को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उनका मानना था कि अगले साल WWE उन्हें यह सम्मान जरूर देगी। अबतक नेडहार्ट के निधन की वजह सामने आई नहीं है। नेडहार्ट के निधन के बाद WWE सुपरस्टार्स और फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की:
(मैं ज्यादा नहीं लिख पाऊंगा। जिम नेडहार्ट ने मुझे हमेशा प्यार दिया, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें)
(जिम नेडहार्ट एक शानदार एथलीट थे, आज मैंने उनके मैच देखे और उनके जैसा और कोई नहीं हो सकता)
(जिम नेडहार्ट की निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ)
(नेडहार्टक के परिवार और फैंस के लिए काफी संवेदना हैं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें)
(नेडहार्ट के निधन के बाद मैं काफी हैरान और दुखी हूं)
(नेडहार्ट का दिल काफी बड़ा था। उन्होंने अपने करियर के दौरान हमें काफी हंसाया। उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना और परफॉर्म करना काफी पसंद था)