मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर की फाइट देखना चाहता हूं: जिम रॉस

WWE के लैजेंडरी कमेंटेटर जिम रॉस ने The AV Club को इंटरव्यू दिया। इस दौरान जिम रॉस ने प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़े कई मुद्दों को लेकर बात की। जिसमें द रॉक की WWE वापसी और जिस मैच को वो भविष्य में देखना चाहते हैं, उस बारे में बात की। 65 साल के जिम रॉस ने द रॉक की WWE में वापसी को लेकर कहा कि उनका आना काफी मुश्किल लग रहा है और वो सिर्फ एक कारण से ही WWE में आकर मैच लड़ेंगे। रॉस ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अब द रॉक रिंग में आकर मैच लड़ेंगे। अगर वो अमेरिका के राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होते हैं, तो यकीनन WWE में वापसी कर मैच लड़ सकते हैं। इस वजह से वो दर्शकों से अच्छी तरह से कनेक्ट हो पाएंगे।" आपको बता दें कि द रॉक ने WWE छोड़कर हॉलीवुड का दामन थाम लिया था। उसके बाद रॉक ने WWE में वापसी की और कुछ मैच भी लड़े। 'द ग्रेट वन' आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 32 में रिंग में नजर आए थे, जहां उन्होंने 6 सेकेंड के रिकॉर्ड समय में एरिक रोवन को हराया इतिहास कायम किया था। हालांकि इस साल भी द रॉक WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रिंग में आए थे, लेकिन वो सैगमेंट एयर नहीं किया गया था। जब जिम रॉस से पूछा गया कि वो किस एक मैच को देखना पसंद करेंगे, तो इस बारे में जवाब देते हुए उनका कहना था, "मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्रॉक लैसनर के साथ मैच देखना चाहता हूं। ये एक जबरदस्त मैच होगा।" इंटरव्यू के दौरान जिम रॉस ने NJPW और कैनी ओमेगा को लेकर भी बात की। आपको बता दें कि जिम रॉस को WWE इतिहास का सबसे महान कमेंटेटर कहा जाता है। एक तरह से उन्हें WWE की आवाज कहना गलत नहीं होगा। जिम रॉस ने WWE में वापसी करते हुए रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच हुए नो होल्ड बार्ड मैच में कमेंट्री की थी। उसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।