"मुझे पहले ही पता था"- WWE से निकाले गए फेमस Superstar ने किया बड़ा खुलासा

WWE ने जिमी स्मिथ को रिलीज कर दिया
WWE ने जिमी स्मिथ को रिलीज कर दिया

WWE: WWE में पिछले कुछ महीनों से लगातार बदलाव हो रहे हैं। मैनेजमेंट से लेकर प्रोग्रामिंग तक सभी जगह इसका असर दिखाई दे रहा है। हाल ही में कंपनी ने पूर्व रॉ (Raw) कमेंटेटर जिमी स्मिथ (Jimmy Smith) को रिलीज कर दिया था।

पूर्व MMA फाइटर ने पिछले साल मई में अदनान विर्क की जगह Raw अनाउंसर्स टीम को जॉइन किया था। जिमी ने भी स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) को छोड़ने की खबर की पुष्टि कर दी है। हाल ही में WWE ने ब्रॉडकास्ट टीम में बड़े बदलाव किए हैं।

जिमी स्मिथ को WWE से रिलीज किए जाने का एहसास हो चुका था

Unlocking the Cage शो में बात करते हुए जिमी स्मिथ ने बताया कि वो मैट रिडल से बात करने के बाद Extreme Rules में एक दिलचस्प लाइन कहना चाहते थे। जब इस आइडिया को लेकर वो ट्रिपल एच के पास गए, तब उन्होंने यह लाइन माइकल कोल को बताने के लिए कहा। उस समय जिमी को यह पता लगा कि उनका WWE में समय पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा,

"ट्रिपल एच ने सोमवार को शो से पहले मुझसे यह बात अचानक से कह दी थी। उन्होंने मुझे कमेंट्री में बदलाव के बारे में बताया था लेकिन मुझे उस समय कुछ पता नहीं लगा था। मैं उनके पास गया और कहा कि मैंने अभी रिडल से बात की है और उन्होंने मुझे एक लाइन कहने के लिए दी है कि वो दो बार जोन जोन्स के खिलाफ लड़ चुके हैं। ट्रिपल एच ने कहा कि 'यह अच्छा है, इसे माइकल कोल को बता दीजिए।' मैंने उस समय सोचा कि 'मैं कोल को जाकर यह लाइन क्यों दूँ, मैच को मैं ही अनाउंस करने वाला था।' तब मुझे थोड़ी देर बाद समझ आया कि मुझे निकाला जा रहा है। मैं 2 सेकंड के लिए रुका, फिर मैंने सोचा ठीक है। मुझे सोमवार से इस बारे में पता चल चुका था। जब उन्होंने (WWE) मंगलवार को मुझे निकाले जाने के बारे में बताया, तब मैं ज्यादा सरप्राइज नहीं हुआ।"

जिमी ने कहा कि WWE के साथ काम करना उनके लिए बहुत ही अच्छा अनुभव था। उन्होंने बताया कि उन्हें कंपनी में बहुत कुछ सीखने मिला। इसके साथ ही स्मिथ ने सभी को धन्यवाद भी किया। यह रहा उनका ट्वीट:

Just wanted to say, now that the story is officially out, that my time with the WWE is officially done. Had a lot of fun and met some great people. Really and truly blown away by the acceptance from the WWE fans! You folks make it work every week and your enthusiasm was amazing!

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment