"मैंने WWE से रिलीज होने के बारे में कभी नहीं सोचा था"- कंपनी द्वारा इस महीने निकाले गए दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE से रिलीज होने वाले दिग्गज की प्रतिक्रिया
WWE से रिलीज होने वाले दिग्गज की प्रतिक्रिया

Jimmy Smith: पूर्व रॉ (Raw) कमेंटेटर जिमी स्मिथ (Jimmy Smith) ने WWE से रिलीज होने के बाद का रिएक्शन इस बार बताया। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में स्मिथ का बड़ा नाम रहा। MMA में उन्होंने बैकस्टेज काम किया था। यहां से फिर कमेंट्री में भी वो आ गए। रेड ब्रांड में उन्होंने जबरदस्त कमेंट्री की। फैंस उनकी कमेंट्री से बहुत खुश नज़र आए थे। इसके बाद अचानक केविन पैट्रिक ने उनकी जगह इस महीने की शुरूआत में संभाली थी। हालांकि इसके बाद उन्हें रिलीज भी कर दिया गया था।

WWE से रिलीज होने के बाद जिमी स्मिथ ने दिया बहुत बड़ा बयान

Unlocking the Cage on Sirius XM शो पर बात करते हुए स्मिथ ने अपने रिलीज को लेकर बात कही। उन्होंने कहा,

जब लोग बोलते हैं क्या तुम ठीक हो? तुम्हारी सभी चीजें सही हो रही है? मैंने कभी भी इन चीजों की उम्मीद नहीं की थी। मुझे प्रोफेशनल रेसलिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं आया और मेरा ऑडिशन हुआ। इसके बाद रेड ब्रांड में आ गया। मुझे रिलीज कर दिया गया। इसकी उम्मीद मैंने कभी नहीं की थी। इसके बाद से अभी तक सभी ये पूछ रहे हैं कि क्या आप सही हो। ऐसा लगता है कि मेरा सपना पीछे छूट गया है। मैंने अपने रिलीज के बारे में सभी नहीं सोचा था।

ट्रिपल एच के हेड ऑफ क्रिएटिव बनने के बाद WWE में बहुत बदलाव हो गए। फैंस को हर हफ्ते कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज देखने को मिल रहे हैं। कमेंट्री डेस्क में भी कुछ दिन पहले बदलाव किए गए है। तीनों ब्रांड्स में कुछ ना कुछ नया ही देखने को मिल रहा है। जिमी स्मिथ के बयान से लग रहा है कि वो बहुत ही नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने WWE से रिलीज की कभी उम्मीद नहीं की थी। स्मिथ का अगला कदम क्या होगा ये भी देखने वाली बात होगी। आने वाले समय में स्मिथ की दोबारा भी वापसी हो सकती है। शायद वो इस मौके का इंतजार करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment