WWE स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियंस में से एक जिमी उसो ने हाल ही में Independent.co.uk को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया को काफी अच्छे इंसान है लेकिन कभी कभी उन्हें हीन बनना पड़ता है। द उसोज का समोआ लूक काफी शानदार है और वो पहले बेबीफेस थे लेकिन अब हील टर्न हो गए है। जिमी उसो ने बताया कि जब उनका पैयर रोमन रेंस के साथ बनाया गया था तब क्राउड द्वारा काफी बू किया गया था। जिसको उन्होंने पसंद नहीं किया। अपने टैग टीम डीवजन में द उसोज ने समोआ फैमिली का नाम काफी रौशन किया। वहीं साल 2015 से 2016 तक उसोज का पैयर रियल लाइन भाई रोमन रेंस के साथ बनाया गया था। उसके बाद इस जोड़ी को अलग कर दिया गया और इन्हें स्मैकडाउन में भेजा गया । अब द उसोज स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन हैं। जिमी ने बातचीत के दौरान बताया कि रोमन रेंस से अलग होने के बाद उन्हें अपनी किरदार को बदलना पड़ा। "मुझे लगता है कि वो फैंस की अपनी पसंद थी जब हमें रोमन रेंस के साथ जोड़ा गया जो उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने बू किया। लेकिन उसके बाद से हमने खुद को साबित किया, हमने अपनी स्किल्स को सबके आगे रखा। अगर हम खुद को बेहतर नहीं करते तो शायद हमें कोई पसंद नहीं करता। " वहीं जिमी उसोज से अपने हील किरदार पर भी बोला। "कुछ अच्छी चीज को शानदार बनाना काफी मुश्किल होता है लेकिन हम मेहनत करते रहते हैं। चेहरे पर पैंट करके अच्छे उसोज से बुरे उसोज तक का सफर ऐसा है जैसा कि हम किसी पहाड़ पर चढ़ रहे हैं। अभी हम टैग टीम डीवीजन पर टॉप पर है। " खैर, द उसोज का सामना फैस्टलेन में टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द न्यू डे से होगा। ये इवेंट रैसलमेनिया से पहले आखिरी पीपीवी होगी। हालांकि स्मैकडाउन में ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ भी आने वाले वक्त में द उसोज की स्टोरीलाइन का आगाज हो सकता है।