WWE ने Roman Reigns द्वारा अपने भाई पर हमला करने की वीडियो को किया शेयर, The Bloodline के सदस्य की आई प्रतिक्रिया

द ब्लडलाइन इस समय WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप में से एक हैं
द ब्लडलाइन इस समय WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप में से एक हैं

Roman Reigns: द ब्लडलाइन (Bloodline) इस समय WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप में से एक हैं। हालांकि, इस फैक्शन के बनने से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) अपने कजिन द उसोज (The Usos) के खिलाफ भी नज़र आए थे। उनका सामना जे उसो (Jey Uso) से हुआ था। वहीं, अब जिमी उसो (Jimmy Uso) ने इस पुरानी स्टोरीलाइन की एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उसपर अपना रिएक्शन भी दिया।

बता दें कि द ब्लडलाइन के बनने से पहले रोमन रेंस और जे उसो एक-दूसरे के खिलाफ ही स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। इस स्टोरीलाइन के दौरान दोनों ही स्टार्स के बीच Hell in a Cell में 'आई क्विट' मैच हुआ था। इस मैच को जीतने के लिए रोमन रेंस ने जिमी उसो को अपने सबमिशन में लॉक कर दिया था, जिसके बाद जे उसो ने क्विट कर दिया था।

WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन जिमी उसो ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

इस मैच को लेकर WWE ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसपर जिमी ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया और उन्होंने WTF! लिखा।

हालांकि, इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद WWE ने रोमन रेंस और जे उसो को साथ बुक करना शुरू कर दिया था। थोड़े समय बाद जिमी भी फैक्शन में जुड़ गए, जिसके बाद द ब्लडलाइन ग्रुप बना था। ये फैक्शन समय के साथ बेहद मजबूत होता गया है, जहां एक तरफ रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं, तो वहीं, उसोज इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस हैं।

Why have only just noticed Paul in the background 😂 why is he like this? #RomanReigns back is 3 days baby! https://t.co/ufCpkAepLf

अगर बात रोमन रेंस की करें, तो वो इस समय लोगन पॉल के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। ये दोनों ही स्टार्स अब Crown Jewel 2022 में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच को लेकर लोगन पॉल भी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस मैच से पहले पूर्व WWE सुपरस्टार शेन हेल्म्स उर्फ द हरिकेन उन्हें ट्रेनिंग देंगे। ऐसे में सभी की निगाह एक बार फिर से रोमन रेंस और लोगन पॉल के इस मैच पर टिक गई है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment