WWE में चैंपियन जिंदर महल के लिए ऐसा नहीं है कि उन पर कुछ भी साफ शब्दों में लिखा जाए। जिंदर महल पहले निचले मिड कार्ड सुपरस्टार थे , जिसको देखते हुए कनाडा के भारतीय मूल के इस रैसलर को कपंनी ने रिलीज कर दिया था। हालांकि उसके बाद भी जिंदर महल ने प्रो-रैसलिंग को अलविदा कहने का मन नहीं बनाया और उन्होंने कुछ नया करने की ठान ली थी। आपको बता दें कि जिंदर अपने शीशे से बात किया करते थे। पहले WWE महल के बारे में कुछ खास नहीं सोचती थी कंपनी को लगता था कि वो एक बेकार रैसलर है। जिस तरह खली ने अपना नाम बनाया वैसा नाम पहले जिंदर महल खली के साथ रहते हुए नहीं बना पाए। NXT के शुरुआती दौर में महल ने NXT के चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिसमें उनका सामना फाइनल में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुआ और हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद जिंदर महल ने हीथ स्टेलर और ड्रूू मैक्टायर के साथ काम किया। जिंदर महल के मुताबिक जब वो शीशे से बात करते थे जब उन्होंने सोचा था कि रैसलिंग के साथ-साथ वो कुछ खाने भी बनाए- " मैं कभी रैसलिंग को नहीं छोड़ने वाला था, क्योंकि मैं रैसलिंग कर सकता है इसलिए मैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ता। हालांकि मुझे कुछ अपने करियर के लिए करना था। मैंने सोचा था कि मैं रैसलिंग के साथ कुछ बिजेनस करुं। आपको बता दूं कि मैं सबवे की फ्रैंचाइजी खोलने की सोच रहा था। " हालांकि,महल ने तय किया कि वो अपनी पूरी मेहनत रैसलिंग पर करने वाले है और उसके बाद महल ज्यादा काम करने लगे। अब जिंदर महल ने मनी इन बैंक में अपना टाइटल डिफेंड कर लिया है और एक चैंपियन के रूप में महल WWE में अच्छा काम कर रहे हैं। अब देखना होगा कि भारतीय मूल का ये चैंपियन कितने वक्त तक खिताब को अपने पास रखने में कामयाब रहता है।