स्मैकडाउन इस समय WWE टूर के लिए यूनाइटेड किंगडम में है। ब्लू ब्रांड की एक स्टार जोड़ी इस मौके का फायदा उठाते हुए कोच जॉन कावांग्ह के पास पहुंच गई और उनके और उनके स्टाफ के मदद से ट्रेनिंग भी की। कोच कांग्वाह MMA के अपने एक स्टूडेंट के लिए काफी फेमस हैं और वो है 'The Notorious One' कॉनर मैक्ग्रेगर । बेकी लिंच और जिंदर महल कावांग्ह को उनके जिम में मिले और वहां कुछ टेक्निक्स पर काम किया और उनसे कुछ टिप्स भी हासिल किए। WWE अपने यूरोप और यूनाइटेड किंगडम के टूर के मिडल में है। द स्ट्रेट ब्लास्ट जिम आयरलैंड के डबलिन में स्थित है। डबलिन में परफार्मेंस के बाद बेकी लिंच अपने होमटाउन गई और अपने साथ 'The Modern Day Maharaja' को भी लेकर गई। कोच कावांग्ह स्ट्रेट ब्लास्ट जिम के फाउंडर और हेड कोच हैं जहां वो MMA के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते हैं। उनके पास कुछ शानदार स्टूडेंट थे जिनमें कॉनर मैक्ग्रेगर और गिनार नेल्सन जैसे विख्यात खिलाड़ी भी शामिल हैं। कावांग्ह नें 2017 में कोच ऑफ द ईयर का अवार्ड भी जीता है। Thanks to @sbgireland and @coach_kavanagh for having myself and @beckylynchwwe as guests. Had a great time exchanging techniques, doing some conditioning work, and checking out the memorabilia. @thenotoriousmma #wwedublin #wwe A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on Nov 3, 2017 at 6:08am PDT WWE स्टार बेकी लिंच और जिंदर महल जब डबलिन में थे तो उन्होंने स्ट्रेट ब्लास्ट जिम विजिट किया। बेकी का जन्म डबलिन में हुआ था और वो यहीं पली-बढ़ी भी थी और जिंदर नें उनको कोच के पास जाने में कंपनी दी। दोनों स्टार्स अपने वर्कआउट के लिए अपने पैशन की वजह से जाने जाते हैं और दोनों की फिजिक बेहतरीन है। दोनों ने वहां पर कोच कावांग्ह के साथ वर्क किया और कुछ टेक्निक पर काम किया साथ उनसे और उनके स्टाफ से कुछ टिप्स भी लिए। WWE स्मैकडाउन लाइव और रॉ मैनचेस्टर में स्थान लेने के लिए तैयार हैं और F4WOnline के मुताबिक दोनों शो के लिए सारे टिकट बिक चुके हैं। लेखक-अनिर्बन बनर्जी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय