जिंदर महल ने WWE रॉ के मेन इवेंट में बड़ी ही चौंकाने वाली हरकत की। उन्होंने मैच के लिए रिंग कॉर्नर पर खड़े रोमन रेंस की टांग पकड़कर उन्हें गिरा दिया। इस वजह से रोमन रेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई करने से रह गए। उस दौरान जिंदर महल के चहरे पर खुशी और रोमन रेंस के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। द मॉडर्न डे महाराजा ने रॉ खत्म होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए रोमन रेंस के यार्ड को लेकर बात की। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा कि उन्होंने रोमन रेंस के यार्ड पर कब्जा कर लिया है और अब ये मॉडर्न डे महाराजा का साम्राज्य है।
आपको बता दें कि WWE ने रॉ के मेन इवेंट के लिए रोमन रेंस, सैमी जेन और फिन बैलर के बीच मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाइंग मैच बुक किया था। मैच के दौरान रोमन रेंस पर सैमी जेन और बैलर ने मिलकर हमला किया ताकि मैच से उन्हें बाहर किया जा सके। मैच के आखिरी पलों के दौरान रोमन रेंस रिंग कॉर्नर पर खड़े थे, तभी जिंदर महल ने आकर रोमन रेंस की टांग पकड़कर उन्हें गिरा दिया। रोमन रेंस ने उठने की कोशिश की, तभी सैमी जेन ने उन्हें हैलुवा किक मारकर ढेर कर दिया। सैमी जेन को कू डी ग्रा फिनिशर मारकर बैलर ने मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई किया। जिंदर महल द्वारा रोमन रेंस पर हमला करना ये काफी चौंकाने वाली चीज़ थी। WWE जिंदर महल और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी शुरु करने वाली है, इससे दोनों ही सुपरस्टार्स को अच्छा फायदा होगा।