SmackDown में जिंदर महल बने चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर

Ankit
048_SD_04182017cm_0450--b2d4c8e7c5586223e4287f4a9968cfa8

भारतीय मूल के कनाडा के रहने वाले 6 फुट 5 इंच और 101 किलोग्राम के WWE सुपरस्टार जिंदर महल जिन्हें महाराजा के नाम से भी जानते है उन्होंने स्मैकडाउन में वो कारनामा कर दिखाया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। दरअसल स्मैकडाउन में चैंपियनशिप के लिए 6 सुपरस्टार्स के बीच नंबर वन कंटेंडर मैच को रखा गया। जिसको जिंदर महल ने बॉलीवुड बॉयज की मदद से जीत लिया। अब महल स्मैकडाउन चैंपियनशिप टाइटल के लिए लड़ सकते हैं।

दरअसल, इस मैच में एरिक रोवन, ल्यूक हार्पर, डॉल्फ जिगलर, मोजो राउली और सैमी जैन मौजूद थे। हालांकि इस मैच का नजीता क्या होगा किसी को नहीं पता था लेकिन महल ने सभी को अपनी काबिलियत पेश की और चैंपियनशिप के लिए दावेदारी ठोंकी। महल ने इस डिसक्वॉलिफिकेशन मैच को बॉलीवुड बॉयज की मदद से जीता। जीत के बाद फैंस ने महल को काफी बू किया लेकिन उनको भी महल ने करारा जवाब दिया। कहा जा रहा है कि भारत में WWE की शानदार लोकप्रियता और बेतहर मार्केट को देखते हुए जिंदर महल को इतना बड़ा पुश दिया गया है।

जिंदर महल ने अपने प्रो-रैसलिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी जब उन्होंने PMW और GNW में हिस्सा लिया। इस दौरान महल का फिउड समोआ जो जैसे सुपरस्टार के खिलाफ देखने को मिला। PWA में महल ने चैंपियनशिप जीती , इस दौरान जिंदर ने 3 बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती। 2010 से 2011 तक महल ने फ्लोरिडा रैसलिंग में काम किया और साल 2011 में ही WWE में अपना डेब्यू किया। हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने WWE का साथ छोड़ दिया और इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग करने लगे। हालांकि साल 2016 में जिंदर महल ने फिर से WWE में वापसी की लेकिन उनका रिटर्न उतना अच्छा नहीं रहा। महल की जोड़ी रुसेव के साथ भी बनी लेकिन वो भी कामयाब नहीं रही। रैसलमेनिया के बाद शेक अप में महल को रॉ से स्मैकडाउन में भेजा गया जहां उन्हें हील टर्न किया गया। स्मैकडाउन की रिंग में महल ने महत्वपूर्ण मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने। बैकलैश पीपीवी में महल का चैंपियनशिप मैच होगा। सभी को उम्मीद है कि जैसे द ग्रेट खली ने WWE में चैंपियनशिप जीती थी वैसे ही जिंदर महल भी टाइटल को जीते और इतिहस रचे।

youtube-cover