पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के बारे में वो तमाम बातें जो फैंस को जाननी चाहिए

jinderjnflkdn (1)

9 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में WWE लाइव इवेंट होगा, जिसके मेन इवेंट में जिंदर महल का सामना होगा 14 बार के WWE चैंपियन ट्रिपल एच के साथ। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। जिंदर महल ने कुछ महीनों में जितना भी कुछ हासिल किया है, वो सबके लिए एक मिसाल बन गए हैं और लोग उनसे प्रेरणा लेे सकते हैं। जिंदर महल का जन्म 19 जुलाई 1986 को हुआ था, वो भारतीय मूल के इंडो कनाडियन रैसलर हैं। जिंदर 3 साल की उम्र से रैसलिंग को देख रहे हैं और एक खास बात यह भी है कि जिंदर महल एक रैसलिंग फैमिली से आते हैं। उनकी फैमिली में सिर्फ गामा सिंह ही प्रोफेशनल रैसलिंग में बड़ा नाम बना पाए। युवा फैंस इस नाम से अच्छे से वाकिफ नहीं होंगे, पंजाब में पैदा होने वाले गामा सिंह 1960 में कनाडा शिफ्ट हो गए और उन्होंने स्टू हार्ट के अंदर ट्रेनिंग ली। हालांकि फैंस को यह बात जानकार हैरानी होगी कि जिंदर महल को इतनी सफलता आसानी से नहीं मिली, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और यह उनका संयम ही था कि एक जॉबर की भूमिका से वो एक दम ही WWE के चैंपियन बन गए। इसके अलावा WWE में उन्हें सबसे पहले साइन उनके पंजाबी बोलने के कारण किया गया था, जिसके बाद वो द ग्रेट खली के साथ स्टोरीलाइन में आए थे। हालांकि उन्हें जो मुख्य भूमिका मिलना शुरू हुई थी, जब उन्होंने हीथ स्लेटर और ड्रू मैकइंटायर के साथ 3 MB नाम का ग्रुप बनाया था। शुरूआत में यह काफी एंटरटेनिंग लगता था, लेकिन जल्द ही यह ग्रुप एक जॉबर सा बन गया और साल 2014 में ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल को WWE से निकाल दिया गया था। इसके बाद महल ने हार ने मानते हुए जबरदस्त ट्रेनिंग की और अपनी बॉडी पर काम करते हुए पिछले साल एक बार फिर WWE में वापसी की और वो रॉ रोस्टर का हिस्सा बने थे। महल में जिस तरह का बदलाव देखने को मिला उसको देखते हुए उनके ऊपर कई सवाल खड़े हुए, लेकिन उन्होंने हर चुनौती का डटकर सामना किया और अपने लिए एक बार नाम कमाया। रॉ में रहते हुए वो ज्यादातर समय रूसेव के पार्टनर के तौर पर नजर आ रहे थे। हालांकि इस साल हुए रैसलमेनिया 33 के बाद उन्हें ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया था और इसके बाद मानों उनकी किस्मत ही पलट गई और स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया और साथ ही में वो WWE चैंपियन बनने वाले 50वें सुपरस्टार भी थे। इसके बाद महल ने मनी इन द बैंक, बैटलग्राउंड पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चैंपियनशिप को डिफेंड किया, तो उसके बाद समरस्लैम और हैल इन ए सैल पीपीवी में उन्होंने शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए WWE को डिफेंड किया। Jinder-Mahal-Singh-Brothers हालांकि सर्वाइवर सीरीज से दो हफ्तों पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने उन्हें हराकर WWE चैंपियनशिप कोे अपने नाम किया था। अब जिंदर महल 17 दिसंबर( भारत में 20 दिसंबर) को क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में उन्हें स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलेगा। भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि वो एक बार चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेंगे, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि जिंदर महल की एक बड़ी वजह है कि WWE दिसंबर में लाइव इवेंच करा रही है और भारतीय मार्केट में जगह बनाने के लिए ही महल को चैंपियन बनाया गया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now