जिंदर महल एक दयालु इन्सान हैं यह बात तो साबित हो गई है। ना सिर्फ उन्होंने रैंडी ऑर्टन को दूसरी लगातार बार WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच दिया, लेकिन वो अपने विरोधी को रविवार को बैटलग्राउंड पीपीवी में होने वाले पंजाबी प्रिजन मैच के लिए मानसिक तौर पर तैयार करने के लिए उन्हें इसकी एक झलक दिखाएंगे। आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान जिंदर महल ने इस बात का एलान किया कि वो अगले हफ्ते पंजाबी प्रिजन को लेकर आएंगे, ताकि रैंडी ऑर्टन को पता चल सके कि उनके साथ बैटलग्राउंड पीपीवी में क्या होने वाला है।
WWE में पंजाबी प्रिजन मैच को हुए एक दशक से ऊपर का समय हो गया है और अबतक सिर्फ यह मैच कंपनी में दो ही बार हुआ है। हालांकि जुलाई 23 को जब स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड पीपीवी में एक बार फिर यह मैच देखने को मिलेगा, जब जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कंपनी के हिसाब से देखे, तो जिंदर महल द्वारा किए गए इस अनाउन्समेंट से स्मैकडाउन लाइव की दोहरी मदद हुई। एक इससे ना सिर्फ बैटलग्राउंड पीपीवी से पहले होने वाले स्मैकडाउन लाइव के आखिरी एपिसोड को प्रमोट किया गया, बल्कि इस हफ्ते शो में नहीं आने वाले रैंडी ऑर्टन की कमी भी नहीं खली। वो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए थाईलैंड गए हुए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वो अगले हफ्ते शो में नज़र आएँगे। वैसे अगले हफ्ते एक बार फिर जिंदर महल पंजाबी प्रिजन के अन्दर अपना प्रोमो दे सकते हैं और किसी तरह उसमें रैंडी ऑर्टन को शामिल किया जा सकता है। बैटलग्राउंड से पहले देखना दिलचस्प होगा कि WWE कैसे इन सब चीजों को हैंडल करती है।