WWE चैंपियन जिंदर महल ने आज हुए स्मैकडाउन लाइव में बड़ा एलान करते हुए सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में मैच को यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को ललकारा। महल ने कहा कि वो दो बार रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा को हरा चुके हैं और उनके लिए ब्लू ब्रांड में कोई बड़ा प्रतिद्वंदी नहीं है। महल ने भारत में बिताए अपने समय के बारे में बात की और कहा कि उनका भारत में शानदार स्वागात हुआ और उन्हें अमेरिका से ज्यादा भारत में प्यार मिला। महल ने इसके बाद कहा कि वो एक ऐसे सुपरस्टार को चैलेंज करेंगे, जिन्हें फैंस सोचते हैं कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता और यह कहते हुए उन्होंने ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी।
इस एलान के बाद रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मेल्टजर द्वारा सर्वाइवर सीरीज के लिए महल और लैसनर के बीच चैंपियन vs चैंपियन की रिपोर्ट को भी सही साबित किया। WWE इस मैच को इसलिए बुक कर रही है, क्योंकि सर्वाइवर सीरीज एक मल्टी ब्रांड पीपीवी है और इंटर ब्रांड मैच के लिए इसको बुक किया जा रहा है। हालांकि उम्मीद है कि यह एक नॉन टाइटल मैच होगा। इस मैच को अगर सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में कराया जाता है, तो लैसनर लगातार दूसरी बार सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे। वो पिछले साल गोल्डबर्ग के साथ मेन इवेंट में थे। इसके अलावा यह पहला मौका होगा, जब यह ब्रॉक लैसनर और जिंदर महल एक दूसरे के सामने सिंगल्स मैच में आमने सामने आएंगे। रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद लैसनर अबतक नहीं हारे हैं और बैकलैश पीपीवी में चैंपियन बनने के बाद महल भी अबतक बहुत कम ही हारे हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में कौन सा सुपरस्टार जीतेगा। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 19 नवंबर को टेक्सस के टॉयोटो सेंटर से लाइव आएगा।