WWE रॉ के पिछले 2 एपिसोड्स से रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच दुश्मनी देखने को मिली है। इस हफ्ते की रॉ में एक नहीं दो बार रोमन रेंस ने जिंदर महल को मारा। अब जिंदर महल ने रोमन रेंस को अगले हफ्ते होने वाली रॉ से पहले धमकी दी है। WWE ने इंस्टाग्राम पर जिंदर महल की एक वीडियो शेयर की है। जिंदर महल ने वीडियो में कहा, "बिग डॉग तुम्हारी वजह से मेरी पसलियों में चोट लगी और मैं मनी इन द बैंक मैच में क्वालीफाई करने के लिए मुझे लड़ा था, लेकिन तुम्हारी वजह से मैं मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई नहीं कर पाया। अब ये लड़ाई पर्सनल हो गई है। तुमने भले ही मुझसे मैच से बाहर किया, लेकिन मैं लाइव इवेंट में मैच लड़ रहा हूं। तुम मॉडर्न डे महाराजा को अब रोक नहीं सकते। अगले मंडे तुम्हारे यार्ड में आकर तुम्हें यहीं देखूंगा।" Is @jindermahal looking to get even with #RomanReigns this Monday on #Raw? #BelieveThat. #WWEGeneva @gurvsihra_wwe A post shared by WWE (@wwe) on May 16, 2018 at 12:23pm PDT आपको बता दें कि पिछले हफ्ते की रॉ के दौरान रोमन रेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई करने के लिए लड़ रहे थे। जिंदर महल ने आकर रोमन रेंस के पैर पकड़कर उन्हें गिरा दिया। जिस वजह से रोमन मैच को हार गए और वो लैडर मैच में क्वालीफाई नहीं कर पाए। इस हफ्ते रॉ की शुरुआत के दौरान बैकस्टेज जिंदर और रोमन रेंस के बीच हाथापाई हुई, जिसमें रोमन ने स्टेज पर ले जाकर जिंदर महल को मारा। उसके कुछ समय के बाद रोमन रेंस डॉक्टर से ट्रीटमेंट कराकर कमरे से बाहर आ रहे थे, तो रोमन रेंस ने अचानक आकर मॉडर्न डे महाराजा को स्पीयर दे दिया था। आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे रोमन ने जिंदर को स्पीयर मारा। ??? Safe to say @JinderMahal won't be cleared to compete after THIS!#RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/rwB4rv0qxK — WWE (@WWE) May 15, 2018 फिलहाल इस दुश्मनी को देखकर लग रहा है कि मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच मैच होगा।