जिंदर महल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि WWE के अंदर उनके किरदार का सारा क्रिएटिव कंट्रोल उनके पास ही है और इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि विंस मैकमैहन सिर्फ समय- समय पर अपनी सलाह देते रहते हैं। महल के मुताबिक विंस को उनकी माइक स्किल्स और उनके मैचों पर पूरा विश्वास है। जिंदर महल का सामना स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड में WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन से पंजाबी प्रिजन के अंदर होगा। यह तीसरा ही मौका होगा जब WWE में पंजाबी प्रिजन मैच होगा। आखिरी बार पंजाबी प्रिजन मैच 10 साल पहले 2007 में नो मर्सी पीपीवी में उस समय के भारतीय मूल के WWE चैंपियन द ग्रेट खली और बतिस्ता के बीच हुआ था। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जिंदर महल ने अपने किरदार को लेकर कहा, "मेरे पास क्रिएटिव कंट्रोल हैं, लेकिन विन्स मैकमैहन मुझे सलाह देते हैं और मैं उन्हें सुनता भी हूँ। विन्स के पास काफी अनुभव हैं और उन्होंने इतनी बड़ा बिजनेस उसी के ऊपर खड़ा किया है। उन्होंने WWE को विश्वभर में प्रसिद्ध किया है और मेरे उनके साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। वो मेरे ऊपर विश्वास करते हैं और मैं हमेशा ही उनकी सलाह लेने की कोशिश करता हूँ।" जिंदर ने उस इंटरव्यू के दौरान इस बात को भी मेंशन किया कि वो इंडिया में WWE फैनबेस को देखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि इंडिया के अंदर WWE के लिए काफी जज्बा है और वो हमेशा ही शो को देखना चाहते हैं। जिंदर महल एक शानदार WWE चैंपियन बनकर निकले हैं और किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी और स्मैकडाउन को इससे काफी फायदा भी हुआ है। रविवार को भी वो बैटलग्राउंड पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपने टाइटल को पंजाबी प्रिजन के अंदर सफलतापूर्वक डिफेंड करना चाहेंगे। जिंदर महल को एक दम मिले पुश से हर कोई हैरान था, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित किया और अब वो एक ब्रांड बन चुके हैं। द ग्रेट खली के बाद इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले जिंदर महल दूसरे भारतीय मूल के सुपरस्टार हैं।