Busted Open को दिए जिंदर महल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई रैसलर अच्छा काम उनसे बेहतर करता है तो वो अपने खिताब को उसके हाथों में दे देंगे। इससे पहले जिंदर ने टॉकिंग स्मैक में कुछ इस तरह की बात कहीं थी जब बैरन कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक को जीता था। जिंदर ने उस वक्त कहा था कि बैरन को कॉन्ट्रेक्ट कैश करवाने की जरुरत नहीं होगी अगर वो मुझे बेहतर काम करते है क्योंकि मैं खुद उनको खिताब दे दूंगा। जिंदर महल का करियर कुछ महीनों से काफी जबरदस्त चल रहा है। जिंदर महल ने इस दौरान तीन पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। जिंदर महल को मिड कार्ड सुपरस्टार समझा जाता था लेकिन रैंडी ऑर्टन को खिताबी मुकाबले में मात देने के बाद सभी को जिंदर ने चौंका दिया था। हालांकि अभी तक जिंदर महल की रिंग स्किल्स पर निशाना साधा गया है। जिंदर महल ने तीनों पीपीवी में क्लीन जीत हासिल नहीं कि है हर बार किसी की मदद से जिंदर चैंपियन बने हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि WWE चैंपियन जिंदर महल है। जिंदर महल अपने खिताब को समरस्लैम 2017 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि नाकामुरा की लोकप्रियता फैंस के बीच काफी ज्यादा है। साल के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी के लिए मंच तैयार है , नाकामुरा मैच से पहले साफ बोल चुके है कि वो पीपीवी में चैंपियन बन कर सामने आएंगे,वैसे देखा जाए तो जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के मैच को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि इस मैच को लेकर काफी सारी चीजें विंस मैकमैहन द्वारा बदल दी गई है। खैर, WWE चैंपियनशिप मैच में देखना होगा कि भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल अपने खिताब को किस तरह डिफेंड करते है।