अभी हाल ही में ये रिपोर्ट सामने आई थी की WWE चैंपियन जिंदर महल UFC के अगले पीपीवी, UFC 215 में भारतीय मूल के फाइटरअर्जुन भुल्लर का साथ देते नज़र आएंगे। समरस्लैम 2017 में WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना किंग ऑफ़ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा से होना है और सभी दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है। अर्जुन भुल्लर UFC में सितम्बर 9 को लुइस हेनरिके के ख़िलाफ अपना डेब्यू करेंगे। भारतीय रैसलिंग फैंस और स्पोर्ट्स फैंस के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा और जिंदर महल के उदय के बाद अब एक और भारतीय फाइटर देश का परचम लहरा रहें हैं। इस बारे में जिंदर महल ने अपने इंटरव्यू में बहुत सारी बातें कही। जिंदर महल ने इन सब बातों को नकार दिया है। जिंदर का कहना है कि," ये जो रिपोर्ट में कहा गया है वो गलत है। सभी लोग कह रहे है की मैं रिंग में अर्जुन भुल्लर के साथ जाऊंगा। लेकिन मैं सिर्फ एक दर्शक बन कर वहां जाऊंगा। मैं वहां जाकर भुल्लर को चीयर करूगा। मैं ऐसे ही योगदान दूंगा। हम दोनों काफी अच्छे दोस्त है। भुल्लर पहले भारतीय UFC फाइटर भी है। मैं इसके लिए काफी खुश हूं। मैं उनकी सफलता की कामना करता हूंं। मैं सिर्फ वहां उसे चीयर करने जाऊंगा "। समरस्लैम 2017 में WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना किंग ऑफ़ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा से होना है और सभी दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है। अभी हाल ही में अर्जुन भुल्लर ने अपने इंस्टाग्राम में बताया कि मॉडर्न डे महाराजा जिंदर महल UFC 2015 में उनका साथ देंगे। यह इवेंट कनाडा में होने वाला है और इसके पहले टोरंटो में हुए स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल को काफी चीयर किया गया था।
जिंदर महल के पास भी अलग तरह के दर्शकों के सामने एक्सपोज़र पाने का यह सुनहरा मौका होगा और UFC में आकर वह और भी बड़े स्टार बन सकते हैं। उनका WWE टाइटल रन अभी तक उतना प्रभावित करने वाला नहीं रहा है और उन्हें जितना ज्यादा एक्सपोज़र मिले, उनके लिए उतना बेहतर होगा। हमें उम्मीद है कि समरस्लैम में जिंदर महल शिंस्के नाकामुरा को हराएंगे और बतौर WWE चैंपियन अर्जुन भुल्लर का साथ देने UFC में जाएंगे।