इस हफ्ते स्मैकडाउन में जो हुआ वो सभी ने देखा। भारतीय मूल के जिंदर महल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला था। एजे स्टाइल्स अब नए चैंपियन बन गए हैं। हार के बाद पहली बार जिंदर महल ने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी। एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार के बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया। जिंदर महल ने दिल को छू देने वाला बयान दिया। To @ajstylesp1, you were the better man for one night. Six months I held the #WWEChampionship, defended it countless times, all over the world. I will one day raise the title again. To my haters and wrestling "insiders", this was NOT an experiment, I am NOT injured, I have NOT violated the wellness policy. So keep throwing shade my way , it only motivates me. A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on Nov 8, 2017 at 8:04am PST इस साल के शुरू में बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार चैंपियनशिप अपने नाम की थी।पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया था। इसके बाद जिंदर महल ने कई टॉप के सुपरस्टार्स को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल अपना टाइटल एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। एजे स्टाइल्स इस मैच में टॉप पर रहे और उऩ्होंने जिंदर महल के 170 दिनों के राज को खत्म कर दिया।ये मैच भी काफी शानदार रहा था। यूके क्राउड ने इस मैच की काफी सराहना की। एजे स्टाइल्स का जिंदर महल के साथ दूसरी बार चैंपियन मैच था। पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिंदर महल ने मैच के बाद इंस्टाग्राम में एक पोस्ट डालकर टाइटल के बारे में बताया। जिंदर महल ने कहा कि, एजे स्टाइल्स मैच में मुझसे काफी बेहतर थे। इसके अलावा पिछले छह महीने से टाइटल अपने पास रखने के बारे में उन्होंने कहा कि,"वो एक बार फिर खड़े होंगे और टाइटल को अपने वापस दोबारा वापस लाएंगे।" जिंदर महल ने इसके बाद अपने फैंस को चोटिल ना होने की बात भी कही और उन्होंने WWE की वैलनेश पॉलिसी में फेल ना होने के बारे में भी बोला। अंत में उन्होंने कहा कि, फैंस जितना उनसे नफरत करेंगे उतना ही वो WWE चैंपियनशिप के लिए मेहनत करेंगे। जिंदर महल को भारत में होने वाले लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया हैं। यहां चैंपियनशिप के लिए उनका मुकबाल केविन ओवंस के साथ होगा।