WWE चैंपियन जिंदर महल ने बैरन कॉर्बिन की नाकामी, जॉन सीना से मैच और नाकामुरा के बारे में बोला

Ankit

WWE में द मॉर्डन डे महाराजा जिंदर महल अपनी चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ समरस्लैम पीपीवी में डिफेंड करने वाले है। वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जिंदर महल का मैच 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ हुआ था। हालांकि बैरन कॉर्बिन ने उस मैच में दखल दिया लेकिन बैरन के साथ भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं हुआ। बैरन अपना ब्रीफकेस कैश करवाने में नाकाम रहे। पीपीवी में अपने मैच से पहले जिंदर महल ने काफी सारी बातें कहीं जबकि अपने मैच और विरोधियों के बारे में कहा।


सवाल- बैरन कॉर्बिन ब्रीफकेस कैश करने में नाकाम रहे? जवाब-

पहले मुझे काफी डर लगा रहता था क्योंकि मुझे लगता था कि कॉर्बिन कभी भी ब्रीफकेस को कैश कर मुझसे टाइटल छीन सकते हैं। अब जब बैरन कॉर्बिन नाकाम रहे तो मुझे काफी खुशी है। अब मेरी नजर सिर्फ पीपीवी पर है। काफी लोग बोल रहे थे कि बैरन समरस्लैम में कॉन्ट्रेक्ट कैश करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सवाल- जॉन सीना के खिलाफ मुकाबले पर क्या बोलेंगे? जवाब- जॉन सीना एक शानदार रैसलर है। मैंने उन्हें रिंग में किक आइट किया। उसके बाद उन्होंने मुझे दूसरी रोप से एए दिया लेकिन मैंने हार नहीं मानी। इसमें कोई शक नहीं है कि सीना बेस्ट है लेकिन मैं उन्हें हरा सकता हूं। सवाल- क्या द ग्रेट खली फिर से वापसी करेंगे? जवाब- मेरा काफी मन है कि द ग्रेट खली फिर से वापसी करें लेकिन अभी तक उनका कोई प्लान सामने नहीं आया है। अगर वो आते है तो फिर रोमांच देखने को मिलेगा। सवाल-रॉ के किस सुपरस्टार से ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं? जवाब- हालांकि मैं यूनिवर्सल चैंपियन से लड़ना पसंद करुंगा,लेकिन मेरे प्लान्स काफी बड़े है। ऐसे में मैं रोमन रेंस से लड़ना पसंद करुंगा लेकिन पहले NXT चैंपियम सैथ रॉलिंस ने मुझे हराया था तो मेरी पहली पंसद ड्रीम मैच के लिए सैथ रॉलिंस होंगे। सवाल- सिंह ब्रदर्स आपके लिए काफी कुछ करते हैं? जवाब- एक तरीके से वो मेरा हिस्सा है, हम हमेशा साथ रहते हैं। उनकी वजह से मैंने काफी कुछ कमाया है। वो दोनों काफी अच्छे हैं। सवाल- क्या नाकामुरा की जापनी रैसलिंग देखी है आपने? जवाब- हां, बिल्कुल मैंने उन्हें देखा है लेकिन WWE और जापान में रैसलिंग का स्तर काफी अलग है। मैं उनको काफी फोलो कर रहा हूं, मैं उनके मैच देख रहा हूं। मुझे लग रहा है कि सब मुझे कमजोर समझ रहे है। जैसा रैंडी ऑर्टन के वक्त समझा था। पूरी दुनिया ने देखा किस तरह मैंने रैंडी ऑर्टन को हराया। अब मेरा निशाना शिंस्के नाकामुरा पर है। सवाल- सबसे बड़ी बाधा आपकी जिंदगी में कब आई? जवाब- जब मुझे साल 2014 में रिलीज किया गया। उसके बाद मैंने काफी मेहनत की, हफ्ते दर हफ्ते में अपना काम करता रहा। मैंने अपने आपको सुधारा उसके बाद मुझे स्मैकडाउन में भेजा गया। जब मैं नंबर वन कंटेंडर बना उसके बाद मेरा करियर पूरा बदल गया। सवाल- WWE चैंपियन बनने के बाद क्या फायदा हुआ? जवाब- चैंपियनशिप जीतने के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बड़ गया है। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और WWE में कॉन्फिडेंस की काफी जरुत होती है। मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि मैं WWE चैंपियन हूं।