WWE चैंपियन जिंदर महल ने हाल ही में कॉन्फ्रेंस कॉल में ट्रिपल एच को उनपर की गई आलोचना का जवाब दिया। जिंदर ने साफ सवाल किया कि आखिर ट्रिपल एच ने जो उनपर आलोचना की है उससे वो इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
ट्रिपल एच ने कहा था कि जिंदर महल अच्छा काम कर रहे है लेकिन इतनी बड़ी पोजीशन को संभालने के लिए वो अभी तैयार नहीं है और वो भी तब जब उन्होंने अपना पहला खिताब जीता है, वहीं हंटर ने ड्रू मैकइनटार के लिए भी यही कहा था।
ट्रिपल एच ने माना था की उन्होंने जिंदर को कहा था कि वो प्रमोशन्स में ज्यादा काम करें और इस बिजनेस को सीखें, क्योंकि अभी वो वर्ल्ड की बड़ी रैसलिंग प्रमोशन के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है।
जिंदर महल ने ट्रिपल एच द्वारा आलोचना पर खुल कर बोला। जिंदर महल के मुताबिक जब उन्होंने कंपनी को साइन किया था तब को सिर्फ 23 साल के थे उस वक्त वो जिम्मेदारियां संभाल नहीं सकते थे लेकिन अब वक्त बदल गया है । महल के मुताबिक अब रिंग में वो अच्छा कर रहे हैं।
वहीं जिंदर महल ने अपने अभी के करियर पर अच्छे काम का भरोसा जताया है। जिंदर ने कहा है कि अब वो 30 साल के है और अपने काम को संभाल सकते हैं। उनके मुताबिक वो हर हफ्ते काफी मेहनत कर है जिससे वो रिंग में अच्छा प्रदर्शन कर सके। महाराजा ने दावा किया है कि वो इस वक्त बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद है।
"मुझे भरोसा है कि हर वक्त का सबसे अच्छा रैसलर हूं। "
खैर, जिंदर महल ने हाल ही में हुए स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर खिताब जीता था। अब जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मनी इन द बैंक में डिफेंड करने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिंदर अपने टाइटल को डिफेंड कर पाते है या नहीं।
Published 07 Jun 2017, 12:54 IST