द अंडरटेकर और द रॉक के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं जिंदर महल

बतौर WWE चैंपियन भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और भविष्य में अन्य कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आश्वस्त हैं। ज्यादा दिनों तक WWE चैंपियन रहने के मामले में जिंदर महल, क्रिस जैरिको, रिक फ्लेयर, ऐज और मैनकाइंड जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स से कहीं आगे निकल चुके हैं। मॉडर्न डे महाराजा जिंदर महल हैल इन ए सैल पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। अगर जिंदर महल 'द ऑर्टिस्ट' नाकामुरा के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करने में कामयाब रहे तो वो अंडरटेकर, कर्ट एंगल, एडी गुरैरो, द रॉक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हैल इन ए सैल पीपीवी 8 अक्टूबर को होगा। जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह धेसी है, वो WWE में साल 2011 से हैं और उन्हें 2014 में कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने पिछले साल 2016 में अच्छे शरीर के साथ वापसी की और 2017 बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। रैंडी के खिलाफ जीतने के बाद से ही उन्होंने कई मौकों पर कामयाबी के साथ टाइटल का बचाव किया है। जिंदर महल चैंपियनशिप बादशाहत के मामले में कई सुपरस्टार्स से आगे निकल गए हैं। उन्होंने क्रिस जैरिको (98 दिन), रिक फ्लेयर (77 दिन), रिक फ्लेयर (77 दिन), ऐज (76 दिन) और मैनकाइंड के 26 दिनों की बादशाहत के रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं।

भारतीय और कनाडाई मूल के जिंदर अगर हैल इन ए सैल में चैंपियनशिप बचा लेते हैं, तो उन्होंने चैंपियन बने हुए 139 दिन हो जाएंगे और ऐसे में वो द अंडरटेकर (133 दिन), एडी गुरैरो (133 दिन), कर्ट एंगल (126 दिन), द रॉक (119 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
जापानी सुपरस्टार नाकामुरा पहली बार WWE चैंपियनशिप जीतने चाहेंगे, ऐसे में उन्होंने जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स की चुनौती से पार पाना होगा। सिंह ब्रदर्स ने जिंदर महल की कामयाबी में बहुत बड़ा रोल निभाया है। उम्मीद की जा सकती है कि जिंदर महल हैल इन ए सैल की चुनौती से पार पा लेंगे।