अपने पुराने दोस्त ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं जिंदर महल

मौजूदा WWE चैंपियन जिंदर महल ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक बैटलग्राउंड पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ पंजाबी प्रिजन में डिफेंड किया। पिछले 10 साल में इस प्रकार का यह पहला मैच था। द महाराजा ने अपने फ्यूचर विरोधी के बारे में बात करनी शुरू कर दी है। उनकी रडार में सबसे ऊपर 3mb के पूर्व सदस्य और मौजूदा समय में NXT के सबसे बड़े स्टार ड्रू मैकइंटायर हैं। जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर दोनों ने ही एक साथ 2012 से लेकर 2014 तक एक कॉमेडी एक्ट 3mb नाम की टीम का हिस्सा थे और इन दोनों को ही उस साल कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। ड्रू मैकइंटायर ने कंपनी से जाने के बाद से ही इंडीज में काफी नाम कमाया और उन्होंने इस साल WWE में वापसी की और वो ब्रुकलिन में होने वाले NXT टेकओवर में बॉबी चैलंज कर सकते हैं। जिंदर ने WWE में पिछले साल वापसी की और एकदम नए रूप में वापसी की और वो 50वें WWE चैंपियन बने। इसके अलावा जिंदर महल ने कई बार इस बात को कहा है कि अगर वो बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर लेते हैं, तो वो जॉन सीना का सामना करना चाहते हैं। जिंदर ने हाल ही में USA Today के साथ अपने पुराने दोस्त ड्रू मैकइंटायर के साथ मैच लड़ने पर बात की और कहा, "जब उसे कंपनी से निकाल दिया गया था, तब उन्होंने उस बात को काफी गंभीरता से ले लिया था और मैकइंटायर ने अपने प्रदर्शन से सबको गलत साबित किया था। वो निश्चित ही NXT चैंपियन जरूर बनेंगे और कभी न कभी वो मेन रोस्टर में आकर भी चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे।" जिंदर ने इसके अलावा फ्यूचर में 3 mb के रीयूनियन की आशंका के बारे में बताया, लेकिन जिस तरह से यह दोनों अब काफी गंभीर पॉजिशन में हैं, तो उनके बीच टाइटल के लिए मैच देखने को मिल सकता है। जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही समरस्लैम वीकेंड के दौरान अहम मैच लड़ेंगे। जहां एक तरफ जिंदर महल को समरस्लैम में नया प्रतिद्वंदी मिलेगा, तो ड्रू मैकइंटायर NXT चैंपियनशिप के लिए बॉबी रूड के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।