जिंदर महल भारतीय दौरे तक WWE के चैंपियन बने रहे सकते हैं

Ankit

जिंदर महल अब शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को हैल इन ए सेल पीपीवी में डिफेंड करने के लिए तैयार। रैसलिंग ऑर्ब्जवर ब्रायन एलवारेज ने बताया कि मॉर्ड डे महाराजा अभी टाइटल नहीं गंवाने वाले है। जिंदर महल को कुछ वक्त पहले इस जापानी सुपरस्टार के खिलाफ फिउड में डाला गया था। भारतीय मूल के इस सुपरस्टार ने समरस्लैम पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया था। हालांकि जीत के लिए जिंदर महल को सिंह ब्रदर्स की मदद लेनी पड़ी थी । हर बार देखा गया है कि सिंह ब्रदर्स की मदद के कारण जिंदर अपने खिताब को बचा लेते है। ब्रायन एलवारेज का मानना है कि जिंदर महल अपने खिताब को नाकामुरा के खिलाफ हैल इन ए सेल में नहीं हारने वाले है और भारत दौरे तक वो इसको कायम रखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नाकामुरा शायद हैल इन ए सेल पीपीवी में टाइटल पर कब्जा जमाएंगे और जिंदर महल भारतीय दौरे पर फिर से जीत सकते हैं। रैसलिंग ऑर्ब्जवर के मुताबिक कंपनी चाहती है कि जिंदर महल रैसलमेनिया 34 तक चैंपियन बने रहे। हालांकि ये तभी मुमकिन हो सकता है जब-तक विंस मैकमैहन अपने फैसले पर कयाम रहे । खैर, जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा का मैच ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए लेस पीपीवी में होने वाला है। उससे पहले जिंदर महल कई बार स्मैकडाउन में नाकामुरा को जापानी होने पर मजाक बना रहे थे। हालांकि जिंदर को नाकामुरा द्वारा लास्ट एपिसोड में जवाब मिल गया।