भारतीय मूल के सुपरस्टार और चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर जिंदर महल का कहर पीपीवी पेबैक में भी फैंस को देखने को मिला। दरअसल महल ने रॉ के पीपीवी पेबैक में दस्तक दी और स्मैकाडउन के चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं एक बार फिर से जिंदर महल के साथ बॉलीबुड बॉयज(सिंह ब्रदर्स ) मौजूद थे। जिंदर महल के अटैक से साफ हो गया है कि महल के अंदर चैंपियन बनने की कितनी ज्यादा भूक है। दरअसल, ये अटैक तब हुआ जब रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का मैच पेबैक में हाउस ऑफ हॉरर में चल रहा था। रैंडी ऑर्टन ब्रे वायट को RKO मारने जा रहे थे कि पहले बॉलीवुड बॉयज ने रैंडी पर अटैक कर दिया। हालांकि रैंडी ने दोनों पर पलटवार किया लेकिन तभी जिंदर महल ने पीछे से आकर चैंपियनशिप बेल्ट से रैंडी ऑर्टन को दो बार मारा, जिसका फायदा ब्रे वायट ने उठाया और सिस्टर एबीगेल मारके मैच को जीत लिया। यानी साफ है कि जिंदर महल के कारण रैंडी ऑर्टन को इस पीपीवी में हार का सामना करना पड़ा। WAIT A MINUTE! @RandyOrton is having to fight off @JinderMahal's pals @SinghBrosWWE here at #WWEPayback?! #HouseOfHorrors pic.twitter.com/CP8l2PRtZl — WWE Universe (@WWEUniverse) May 1, 2017 जाहिर है बैकलैश में जिंदर और रैंडी ऑर्टन का मैच है तो उससे पहले फिउड के बीज बोए गए है। वहीं जिंदर को बॉलीवुड बॉयज का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं पेबैक में दस्तक देने के बाद बॉलीबुड बॉयज ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। Legends are meant to be taken down. #WWEPayback @WWE pic.twitter.com/eHHKX3YyzU — Bollywood Boyz (@SinghBrosWWE) May 1, 2017 जिंदर महल ने स्कैमडाउन में हुए चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद से वो रैंडी को बार बार चैलेंज कर रहे है। कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन में जिंदर ने रैंडी पर अटैक किया साथ ही उनकी चैंपियनशिप बेल्ट लेकर वहां से फरार हो गए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि रैंडी ऑर्टन बैकलेश से पहले जिंदर महल के खिलाफ क्या प्लान तैयार करते हैं।