इस हफ्ते स्मैकडाउन के ऑफ एयर जाने के बाद जिंदर महल का सामना हुआ रैंडी ऑर्टन के साथ। इस मैच में पूर्व चैम्पियन की जीत सिंह ब्रदर्स के दखल देने के कारण डिसक्वलिफ़िकेशन से हुई। यह डार्क मैच 205 लाइव की टेपिंग के बाद हुए, जोकि स्मैकडाउन लाइव के बाद होता है। कई सारे फैंस स्मैकडाउन की टेपिंग के बाद एरीना में 205 लाइव की टेपिंग के लिए रुके, जिसके बाद ऑर्टन और महल के बीच वन ऑन वन मैच हुआ। महल ने सबको चौंकाते हुए इस रविवार स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। हालांकि उन्हें जीत में सिंह ब्रदर्स की मदद मिली थी। महाराजा ने स्मैकडाउन में आकर पंजाबी स्टाइल में सेलिब्रेट किया। रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते एरीना में होने के बावजूद एक्शन के लिए टीवी के सामने नहीं आए। हालांकि टेपिंग के बाद भी एरीना में रुके दर्शकों को मौजूदा चैम्पियन और पूर्व चैम्पियन के बीच एक मैच जरूर देखने को मिला। इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका, क्योंकि जैसे ही ऑर्टन ने महल को RKO देने की तैयारी की, वैसे ही सिंह ब्रदर्स ने आकर वाइपर पर हमला कर दिया। रेफरी ने मैच को उसी वक़्त कॉल ऑफ कर दिया और वाइपर को विजयी घोषित किया गया। स्मैकडाउन लाइव कमिश्नर शेन मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया कि मनी इन द बैंक में रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलेगा, जोकि ऑर्टन के अपने घर यानि सेंट लुईस में होगा। जिंदर महल को जो एकदम पुश मिला है, उससे हर कोई हैरान हुआ है और अभी वो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। कुछ हफ्तों पहले तक महल बस जॉबर की भूमिका में थे और अब वो कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल संभाल रहे हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE उन्हें अब आगे किस तरह बुक करती है।