WWE चैंपियन जिंदर महल को 24 जून 2017 को कनाडा में हुए WWE के लाइव इवेंट में शानदार रिस्पोंस मिला। जिंदर महल को रिंग में बुलाया समीर और सुनील यानि सिंह ब्रदर्स ने और महल के एरीना में आते ही कनाडा के क्राउड ने उनको जबरजस्त तरीके से चीयर किया। जिंदर मौजूदा WWE चैंपियन हैं, उन्होंने इस खिताब को 21 मई को हुए बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीता था और उसके बाद उन्होंने अपने टाइटल को 18 जून को हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया। 30 साल के महल कनाडा के ही हैं और वो कैलगरी, अल्बर्टा में बड़े हुए हैं, तो उनके साथी सिंह ब्रदर्स कनाडा से ही है और वो ब्रिटिश कोलंबिया से आते हैं। WWE कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में स्मैकडाउन लाइव इवेंट के मौजीद थे। द लाइव इवेंट समरस्लैम पीपीवी के लिए बिल्ड अप के तौर पर है और इसमें कई मैच हुए, साथ में बहुत से टाइटल डिफेंड भी हुए। समीर और सुनील सिंह एका द सिंह ब्रदर्स शो के मेन इवेंट के लिए बाहर आए और उन्होंने "मोर्डन डे महाराजा" जिंदर महल को इंट्रोड्यूस कराया। यह चाज ध्यान में रखने वाली थी कि महल के साथ ब्रिटिश कोलंबिया के क्राउड ने सिंह ब्रदर्स को भी शानदार ओवेशन दिया। उसके बाद बाहर आए जिंदर महल और उन्होंने अपना चहरा छिपा रखा था। उसके बाद महल ने WWE चैंपियनशिप को इज्जत दी और रिंग की तरफ आए। उनके रिंग में आने तक क्राउड का रिस्पोंस देखने वाला था और उसकी वीडियो फैंस नीचे देख सकते हैं:
जिंदर महल के आने का बाद उन्होंने क्राउड से बात की और दर्शक दीर्घा में बैठे बहुत सारे पंजाबियों को एड्रेस किया और उनके प्रोमो के दौरान भी उन्हें काफी चीयर मिला। सैथ रॉलिंस ने उन्हें आकर चैंपियनशिप के चैलेंज किया, जोकि उसके बाद हुआ था। अंत में सिंह ब्रदर्स के दखल के बाद जिंदर मैच से डिसक्वालिफाय हो गए। जिंदर को 23 जुलाई को होने वाले बैटलग्राउंड पीपीवी में अपने टाइटल को पंजाबी प्रिजन मैच में डिफेंड कर सकते हैं और उनके विरेधी का नाम अभी साफ नहीं है।