WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद जिंदर महल की कमाई एकदम ही बढ़ गई है। Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्ट्जर के मुताबिक महल अब WWE चैम्पियन हैं, इसी वजह से पहले के मुक़ाबले अब उन्हें ज्यादा पैसे मिलते हैं। Much more https://t.co/JRQy3uUktS — Dave Meltzer (@davemeltzerWON) 9 June 2017 जिंदर महल जिनका असली नाम युवराज सिंह धेसी हैं, वो WWE के साथ सबसे पहले 2011 में जुड़े थे, जिसके बाद 2014 में उन्होंने प्रोमोशन से दूरी बना ली। 30 वर्षीय स्टार ने WWE में पिछले साल बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में और भी ज्यादा फिट होकर वापसी की और उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। WWE ने इंडिया में फैन बेस बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और इसी वजह से पिछले कुछ महीनों में WWE इसके ऊपर खासा ध्यान दिया। इस बीच WWE ने महल जोकि इंडो-कैनेडियन स्टार को कंपनी का सबसे बड़ा प्राइज़ दिलाया। इसके बाद रैसलिंग जानकार डेव मेल्ट्जर ने कहा कि कंपनी ने उनकी इन्कम भी बढ़ा दी है। प्रो रैसलिंग रूमर मिल की बात पर यकीन करें, तो मॉडर्न डे महाराजा शुरुआती प्लान से ज्यादा समय के लिए चैम्पियन बने रहेंगे और इस बीच वो जॉन सीना के साथ भी फिउड में आ सकते हैं। अभी के लिए जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ स्मैकडाउन ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक में 18 जन को डिफ़ेंड करेंगे। जिंदर महल के इन्कम में जो इजाफ़ा हुआ है, वो उसे डिजर्व करते हैं और महल ने ना सिर्फ WWE को इसका बकाया दिया है, लेकिन इंडी सर्केट पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। महल को चैम्पियन बनाना ऑर्टन और सीना से ज्यादा अच्छा विकल्प है और इससे नयापन भी आता है।