WWE में इस साल की सबसे बड़ी खबर ये ही रहेगी की जिंदर महल टॉप पर आ गए है। जिंदर महल ने पूरी दुनिया को तब चौंका दिया जब वो मई में WWE चैंपियन बन गए। कई लोग अभी तक अंदाजा लगा रहे है कि क्यों जिंदर महल को चैंपियन बना दिया गया। इस बात का सबसे अच्छा जवाब ये ही है कि WWE भारत में अपनी छवि बनाना चाहता है। भारत में WWE अपना मार्केट बढ़ाना चाहता है। इंडिया टूडे को हाल ही में दिए इंटरव्यू में जिंदर महल ने शिरकत की और इस बारे में अपने विचार व्यक्त किए। बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर जिंदर महल ने ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इससे पहले वो एक जॉबर्स की भूमिका मेें WWE में थे। लेकिन अचानक उन्हें इतना बड़ा पुश देने के बाद सभी लोग हैरान हो गए। इसके बाद मनी इन द बैंक में भी जिंदर महल ने रैंडी को हराकर अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी थी। इसके बाद फिर बैटलग्राउंड में शेन मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल के खिलाफ मैच दे दिया है। जिंदर महल ने इंटरव्यू के दौरान कहा की," WWE ने देखा की भारत में कई मौके मिल सकते है और यहां पर वो अपने आप को आराम से बिल्ड कर सकते है। मुझे ये उम्मीद है कि मेरे चैंपियन बनने के बाद भारत में WWE यूनिवर्स की बढ़ोत्तरी हुई होगी क्योंकि मैं जानता हूं कि भारतीय फैंस बहुत ही क्रेजी है इसके लिए। और मैं खुद चाहता हूं की कोई भारतीय ही WWE चैंपियन बने"। जिंदर महल ने ये भी कहा की, "जल्द ही WWE भारत के टूर पर आने का विचार कर रहा है लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं है। WWE इसके लिए बहुत मेहनत कर रहा है। मैं खुद बहुत खुश हूं की भारत जाऊं"। जिंदर महल ने सपोर्ट करने के लिए भारतीय फैंस को धन्यवाद भी कहा। और फैंस से 23 जुलाई को होने वाले पंजाबी प्रिजन में भी सपोर्ट करने की अपील की। अगले हफ्ते होने वाले बैटलग्राउंड पीपीवी में जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन का सामना करना है। इन दोनों के बीच पंजाबी प्रिजन मैच होगा। WWE इतिहास में तीसरी बार पंजाबी प्रिजन मैच होगा।