सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है। दोनों ब्रांड में बिल्ड अप देखने को मिल रहे है। WWE चैंपियन जिंदर महल ने पहले यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज किया था। जिसको ब्रॉक लैसनर ने स्वीकार किया, जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज में अपने करियर की नई इबारत लिखने जा रहे है। वहीं इस जिंदर महल ने स्मैकडाउन लाइव के बाद अपने भारतीय फैंस को खास संदेश दिया। महल के मुताबाकि वो सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन राज करेगा जबकि ब्लू ब्रांड पर मॉर्डन डे महाराजा का कब्जा होगा।
जिंदर महल अपने करियर के दौरान पर एक मिड कार्ड रैसलर थे लेकिन अचानक मिले पुश से आज वो बड़े सुपरस्टार बन गए है। बैक्लैश से जिंदर की नई कहानी का आगाज हुआ और अभी तक उन्होंने बादशाहत पर कब्जा किया हुआ है, रैंडी ऑर्टन पर जीत, नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स को हराने के बाद अब जिंदर महल के निशाने पर ब्रॉक लैसनर हैं। इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव के दौरान जिंदर महल सिंह ब्रदर्स के साथ रिंग में नजर आए। जिंदर महल ने आकर ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन पर निशाना साधा। जिंदर ने कहा कि वो लैसनर के लिए सबसे बुरा सपना साबित होंगे। जिंदर ने ब्लू ब्रांड में कहा था कि जिंदर महल ने कहा, "मैं अब WWE के सबसे शक्तिशाली रैसलरों में से एक हूं। मैंने रैंडी ऑर्टन को डॉमिनेट किया, नाकामुरा को हराया है लेकिन फिर भी तुम जैसे लोग मुझे वो इज्जत नहीं देते, जो भारत के 130 करोड़ लोग देते हैं।" खैर, सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी को होने में 3 हफ्तों से ज्यादा का समय है। ऐसे में अब इस मैच का बिल्ड अप शानदार हो सकता है। यूनिवर्सल ब्रॉक लैसनर और चैंपियन जिंदर महल अब एक दूसरे के शो के अलावा रॉ और स्मैकडाउन में नजर आ सकते हैं और दोनों के बीच झड़प की भी पूरी उम्मीद की जा सकती है।