WWE चैंपियन जिंदर महल ने ट्विटर पर फैंस द्वारा पूछे गए ढेर सवालों के जवाब दिए। जिंदर महल से सवाल किया गया कि क्या वो सोचते हैं कि रोमन रेंस ही 'The Guy' हैं। जिंदर ने इस सवाल का बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया। द मॉडर्न डे महाराजा ने कहा कि रोमन नहीं बल्कि वो 'द गाए' हैं।
रोमन रेंस को 2016 में 'द गाए' का टैग दिया गया। उनका मेन रोस्टर में जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। ये साल तो मानों सिर्फ और सिर्फ रोमन रेंस के ही नाम रहा है। पहले उन्होंने रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को 'रिटायर' किया और उसके बाद नो मर्सी पीपीवी में जॉन सीना को शिकस्त दी। मैच खत्म होने के बाद जॉन सीना ने रोमन रेंस का हाथ हवा में उठाया। साल 2016 जिंदर महल के लिए किसी सपने के सच होने जैसा रहा है। वो रैंडी ऑर्टन को हराकर बैकलैश पीपीवी में चैंपियन बने हैं और उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। ट्विटर पर रोमन रेंस को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने, "रोमन रेंस WWE के द गाए? मॉडर्न डे महाराज 'द गाए' के रूप में कैसे रहेंगे क्योंकि मैं WWE चैंपियन हूं।" जिंदर महल ने हाल ही में कहा था कि वो भविष्य में रोमन रेंस के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। जिंदर महल 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर आए हुए थे। दिसंबर महीने में 8 और 9 तारीख को नई दिल्ली में WWE के लाइव इवेंट्स होंगे, इन्हीं लाइव इवेंट्स को प्रमोट करने के लिए जिंदर दिल्ली आए हुए थे। अफवाहें सामने आ रही है कि सर्वाइवर सीरीज में जिंदर का सामना ब्रॉक लैसनर से हो सकता है, अगर ऐसा हुआ तो ये उनके करियर का सबसे बड़ा मैच साबित हो सकता है। ऐसी खबरें हैं कि ये एक नॉन टाइटल मैच हो सकता है।.@ImNidin #AskJinder pic.twitter.com/Bmm9QQOxi8
— WWE (@WWEIndia) October 15, 2017
Published 16 Oct 2017, 12:53 IST