SmackDown Live में जिंदर महल को विलेन बनाने की तैयारी हुई पूरी

भारतीय मूल के जिंदर महल ने प्रोफेशनल रैसलिंग में डैब्यू साल 2002 में किया था। और 29 अप्रैल 2011 को स्मैकडाउन पर द ग्रेट खली और रंजिन सिंह के साथ एक सैगमेंट में उनके मेन कार्ड डैब्यू के बाद उन्हें WWE की बिग लीग में शामिल कर लिया गया। महल ने 2014 तक WWE के लिए परफॉर्म किया जिसके बाद अगले दो सालों तक उन्होंने इंडिपेंडेंट रैसलिंग में अपने हाथ आजमाए थे। 30 साल के इस रैसलर ने पिछले साल जुलाई में WWE के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट किया, और रॉ ब्रैंड में नज़र आए। जहां उन्हें नेविल, सैमी जेन और डैरेन यंग जैसों की तरह ही एक जॉबर के रूप में ही बुक किया गया था। मंडे नाईट रॉ के सबसे हालिया एपिसोड पर, महल ने फिन बैलर का सामना किया। इस 6 फुट 5 इंच के रैसलर को पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ एक शो में रखा गया, और उसके सर पर कई बेहतरीन प्रहार करने के बाद आख़िरकार इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

youtube-cover

बैलर को अंततः जीत मिली। भारतीय मूल के इस कैनेडियन सुपरस्टार को हाल के हफ़्तों में दो महत्वपूर्ण सैगमेंट में बुक किया गया था। WWE में डैब्यू के बाद एक जॉबर से कुछ ही अधिक के रूप में बुक किए जाने के बाद, महल को आख़िरकार स्मैकडाउन लाइव में मध्य कार्ड हील के तौर पर प्रमोशन मिलेगा। आने वाले हफ़्तों में महल को स्मैकडाउन लाइव पर अपेक्षाकृत ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक मैचअप में दिखाए जाने की कोशिश हो रही है। सबसे पहले, WWE के पास ऐसे कई कम सराहे गए जिंदर हैं। जो वास्तव में बेहद टैलेंटेड परफॉरमर है। अगर वो WWE हैवीवेट चैंपियन के रूप में दिलीप सिंह राणा (खली) को बढ़ावा दे सकते हैं तो वे वे मिड कार्डर के रूप में महल को भी निश्चित रूप से लोकप्रिय बना सकते हैं। हम इस पंजाबी सुपरस्टार का आगे का दौर हील के रूप में देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

लेखक - जॉनी पैने, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव