WWE में भारतीय रैसलर्स का नाम ऊंचा हो रहा है। भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल ने पिछले साल चैंपियनशिप को जीतकर रैसलिंग वर्ल्ड में हड़कंप मचा दिया था। वहीं अब भारत को WWE में ज्यादा पहचान दिलाने के लिए जिंदर सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट करते रहते हैं। जिंदर महल पंजाबी मूल के कनाडाई नागिरक हैं। जाहिर सी बात है कि पंजाबी फैमिली में पैदा होने की वजह से उनका पंजाबी फिल्मों, गानों और सिंगरों से खास लगाव रहा है। जिंदर महल, दिलजीत सिंह और मीका सिंह के बहुत बड़े फैन हैं। 10 जून को भारतीय पॉप और स्टाइलिश सिंगर मीका सिंह का जन्मदिन होता है। गायक मिका सिंह के बर्थ डे के दिन पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने उन्हें खास अंदाज में विश किया। मीका का जन्म 10 जून 1977 में दुर्गापुर, वेस्ट बंगाल में हुआ था। मीका सिंह का असली नाम अमरिक सिंह है, मीका ने अपने सिंगिंग करियर की शुरु आत 1998 से की थी।
जिंदर महल ने मीका को "किंग" बोल कर 41 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी, जिसके जवाब में मीका ने जिंदर को धन्यवाद दिया। आपको दे कि भारतीय मूल के जिंदर महल ने 2010 में WWE को ज्वाइन किया था लेकिन कुछ साल बाद 2014 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया था। साल 2016 में जिंदर ने फिर से वापसी की, लेकिन ba मिड कार्ड रैसलर बनकर रहे। लेकिन जिंदर के करियर में टर्निंग प्वाइंट साल 2017 में आया। इस दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन को बैकलैश में हराकर WWE चैंपियनशिप को जीता और भारत का नाम रैसलिंग वर्ल्ड में ऊंचा किया। उसके बाद मनी इन द बैंक, बैटलग्राउंड, समरस्लैम और हैल इन सैल जैसे बड़े पीपीवी अपने टाइटल को डिफेंड किया। 170 दिनों तक टाइटल अपने पास रखने के बाद स्मैकडाउन के एपिसोड में जिंदर को टाइटल एजे स्टाइल्स के खिलाफ गंवाना पड़ा। रैसलेमनिया 34 में जिंदर ने अपने करियर में यूएस चैंपियनशिप को जीता लेकिन 8 दिन में रॉ के एपिसोड में जैफ हार्डी ने इसे जीत लिया। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में जिंदर ने इस खिताब को हालिस करने में नाकाम रहे। अब रोमन रेंस के खिलाफ जिंदर का फिउड चल रहा है। 17 जून (भारत में 18 जून) को होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी में इन दोनों का मैच होगा।