CageSideSeats के अनुसार, मौजूदा प्लान में, जिंदर महल, बैकलैश 2017 में WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना चैंपियनशिप मैच हार जाएंगे। अफवाहें यह भी बताती हैं की जिंदर को बढ़ावा देना जल्द ही कम कर दिया जायेगा। हाल में ही जिंदर महल को आगे की ओर बढ़ाना शुरू किया गया था। बॉलीवुड बॉयज की मदद से स्मैकडाउन लाइव पर सिक्स पैक चैलेंज जीतने के बाद, यह महाराजा, रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियनशिप के लिए पहले नंबर का कन्टेंडर बन गया था। तब से ही वह टाइटल के पीछे लगे हुए हैं और एक मौके पर तो उन्होंने इसे चुरा भी लिया था। उन्होंने पेबैक के दौरान रैंडी ऑर्टन पर हमला भी किया था जिसकी वजह से ऑर्टन "हाउस ऑफ़ हॉरर्स" मैच हार गए थे। शेन मैक्महोन की वजह से स्मैकडाउन लाइव के हालिया एपिसोड में जिंदर को टाइटल लौटना पड़ा था। जिंदर महल को दिया जाने वाला बढ़ावा बहुत से लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था। यहां तक कि जबकि अफवाहें भी यही कह रही हैं कि उनको बहुत लम्बे समय तक बढ़ावा नहीं दिया जायेगा, जिंदर लगातार स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं और हाल के समय में वे WWE चैंपियनशिप टाइटल के मुकाबले के लिए खुद को पूरी तरह योग्य साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ठीक इसी समय, WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन और उनके नंबर एक प्रतिद्वंदी के रूप में जिंदर महल के साथ स्मैकडाउन लाइव ने हाल में ही साल की अपनी सबसे कम रेटिंग हासिल की है। और यही वजह है कि WWE हो सकता है कि जल्द ही महल को बढ़ावा देना बंद कर दे। मैनेजमेंट इसे इस संकेत के रूप में देख रहा है कि हालिया डेवलपमेंट को WWE यूनिवर्स द्वारा कुछ खास सराहा नहीं जा रहा है। हाल में ही फैली अफवाह के अनुसार, न केवल जिंदर को बैकलैश 2017 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हारना होगा बल्कि उनको बढ़ावा दिया जाना भी बंद हो जायेगा। अफवाहें इशारा कर रही हैं कि जिंदर को टॉप कार्ड पर मिली अस्थायी जगह से एक कदम नीचे लाया जायेगा और यहां से शायद उनका एक मिड कार्ड के रैसलर के तौर पर प्रयोग किया जायेगा। जिंदर महल, रैंडी ऑर्टन के साथ WWE बैकलैश 2017 पे पर व्यू में चैंपियनशिप का मुकाबला करेंगे। यह मुकाबला रोज़मेंट एरीना, इलेनॉइस, यूएसए में 21 मई 2017 को लड़ा जायेगा। WWE चैंपियनशिप के इस मैच में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी गयी है लेकिन इस मुकाबले में जिंदर महल को बॉलीवुड बॉयज का साथ मिलने की उम्मीद है। स्मैकडाउन लाइव पर मौकों की कोई कमी नहीं है और जिंदर ने मिले इस मौके को अपने दोनों हाथों से समेटा है। उन्हें जो भी मिला उसमे उन्होंने बहुत अच्छा काम किया और खुद को लाइमलाइट में रखने में सफल रहे। उम्मीद है की वो आगे एक मिड कार्ड के एक बेहतरीन रैसलर बनकर उभरेंगे। केवल 30 साल के होने के कारण जिंदर अभी भी काफी युवा हैं और अभी उनके अच्छे साल आगे आने बाकी हैं। यह तो केवल भारतीय मूल के इस कैनेडियन स्टार के शानदार भविष्य की एक शुरुआत ही है। लेखक - दुष्यंत दूबे, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव