"भविष्य में एक बार बड़े इवेंट में द रॉक के साथ फाइट करना चाहता हूं"

WWE में आज जिंदर महल किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हाल ही में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 2011 में WWE में डैब्यू करने वाले जिंदर महल को जिस तरह से पुश मिला है और जिस तरह से उन्होंने प्रर्दशन किया है उसको देखते हुए आने वाले समय में उनकी कहानी दुनिया को बताने के लिए प्रेरणादायक होगी। हाल ही में जिंदर महल ने WWE के कुछ टॉपिक पर बात की, जिसमें उन्होंने अंडरटेकर और खली की वापसी, भारत में लाइव इवेंट और विमेंस मनी इन द बैंक मैच के अलावा अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में बात की। जिंदर महल के साथ इंटरव्यू के अंंश आप नीचे पढ़ सकते हैं। जिंदर जैसा कि आप जानते है कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 33 पर रिटायरमेंट हो गए हैं, आप इस बारे में क्या सोचते है और क्या आपको लगता है कि अंडरटेकर के करियर की एक और कहानी होगी? मुझे लगता है कि अभी उनके करियर में अभी एक और चैप्टर बाकी है, वह काफी रहस्यमय और अप्रत्याशित है। आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते है कि आगे वह क्या करेंगे। आप जानते है वह किसी भी समय रॉ और स्मैकडाउन पर आ सकते है। मुझे लगता है कि अभी उनमें बहुत कुछ बाकी है। वह सभी समय के सबसे महान सुपरस्टार है। आपके टाइटल के रीजन के लिए बधाई, हालांकि यह काफी छोटा लगता है आपको WWE से 3 साल के लिए निकाल दिया गया था और अब आप वर्ल्ड चैंपियन है, क्या आप WWE से बाहर कुछ सोच रहे है जो आपके सफर को फायदा करेगा? जी, हां मै बस खुद को व्यस्त करना चाहता हूं, मैं बस रैसलिंग में ध्यान देना चाहता हूं और खुद में सुधार लाना चाहता हूं। जब में 3MB था तब मुझे बड़े मैच नहीं मिलते थे, लेकिन मैने अपना फोकस बनाए रखा। मैं WWE रिंग में और उसके बाहर खुद को आगे बढ़ाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैं अपना 100 प्रतिशत दे रहा हूं और इसी तरह से मैं WWE में आगे बढ़ना चाहता हूं। जिंदर आपको इस समय मिली सफलता के पीछे कौन जिम्मेदार है, बैकस्टेज पर आपकी किसने मदद की? सच कहूं तो मेरा ऐसा मानना है कि मैं अपनी सफलता का खुद जिम्मेदार हूं, इसके अलावा मैं कहना चाहूंगा कि इस बिजनेस के पीछे विंस मैकमैहन का दिगाम है, उन्होंने अपने दम पर WWE को पूरी दुनिया में आगे बढ़ाया है और इसके अलावा उन्होंने मुझे काफी अच्छे सुझाव दिए है। जिंदर आपने टॉक इज जैरिको पर अपने और खली के रिलेशन के बारे में बात की थी। खली के WWE में लौटने की क्या संभावनाएं है, और अगर वह वापसी करते है तो आप उन्हें किस रोल में देखना पंसद करेंगे? जी हां, मुझे बहुत खुशी होगी अगर खली WWE में वापसी करेंगे। यह काफी शानदार होगा कि WWE उन्हें भारत से वापस लाएं, हो सकता है कि मैं और खली एक साथ आए। इसके अलावा यह काफी शानदार होगा कि हम एक साथ टैग-टीम के रुप में आए। जिंदर आप ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के साथ फिउड करने के लिए दिलचस्पी दिखा चुके है। आप इसके अलावा और WWE में किस लेजेंड का सामना करना चाहेंगे? मेरा ऐसा मानना है कि द रॉक इसके लिए परफेक्ट है, वह बहुत बड़े सुपरस्टार है और वह मेरे पंसदीदा सुपरस्टार है। उनका बोलने का अंदाज और रिंग में उनकी स्टाइल काफी शानदार है। जिंदर आप विमेंस डिवीजन के बारे में क्या सोचते हैं और आने वाले पहले विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस का होल्डर कौन होगा? मुझे लगता है कि यह विमेंस के लिए एक बहुत बड़ा मौका है। आप जानते है कि WWE बहुत आगे बढ़ रहा है और इसके साथ विमेंस डिवीजन भी आगे बढ़ रहा है। मुझे लगता है यह एक शानदार मैच होगा। मेरे ख्याल से इस मैच में कार्मेला की जीत होगी। हमने उन्हें ज्यादा तो नहीं देखा है लेकिन वह चौंकाने वाली और अप्रत्याशित है। जिंदर ऐसी अफवाह है कि WWE भारत आ रहा है, क्या इसके बारे में आपको कोई आइडिया है और भारतीय फैंस को क्या उम्मीद कर सकते है? मैं इस बारें में कुछ कन्फर्म नहीं कह सकता है कि WWE भारत आएगा, हां लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि इस बारें में मुझे कुछ सुनने को मिल रहा है। WWE को पता हैं कि भारत में इसका बड़ा मार्केट है और यहां पर फैंस इसके दिवाने हैं और मुझे लगता है कि WWE भारत आने के लिए काफी मेहनत कर रहा है। इसके अलावा मुझे खुशी होगी कि मैं एक चैंपियन के रुप में भारत आऊ। जिंदर WWE में बैकस्टेज आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन हैं? WWE बैकस्टेज में द सिंह ब्रदर्स मेरे सबसे अच्छे दोस्त है मैं उनके साथ हर हफ्ते आता हूं। रिंग के बाहर और अंदर वह मुझे सपोर्ट करते हैं और वाकई यह काफी शानदार है। जिंदर एक आखिरी सदेंश जो मनी इन द बैंक को लेकर आप अपने भारत के फैंस और दुनिया भर में अपने फैंस को देना चाहेंगे? जी, हां मैं अपने फैंस को कहना चाहूंगा कि आप प्लीज मनी इन द बैंक देखे क्योंकि मैं वहां पर रैंडी ऑर्टन को हराने वाला हूं और लंबे समय तक WWE चैंपियन रहूंगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now