WWE चैंपियन ने हाल ही में Ottawa Citizen के साथ रैसलिंग के कई मुद्दों पर बात की, जिसमें 2014 में कंपनी से निकाले जाने वाला मुद्दा मुख्या था। महल ने कहा," मुझे बहुत से चीजों का दुख है। मैंने मौके का पूरा फायदा नहीं उठाया। मैंने इस बात को सोच रखा था कि अगर मुझे दूसरा मौका मिला, तो मैं उसमें अपनी पूरी जान लगा दूंगा। मैं उस मौके के लिए 110 प्रतिशत देने के लिए तैयार था। हालांकि मैंने मुझे जो दोबारा मौका मिला है, मैंने उसका भरपूर फायदा उठाया। मैंने WWE चैंपियन बनने के लिए काफी मेहनत की और अब जब मैं चैंपियन बन गया हूँ, तो मैंने अपने ऊपर और भी ज्यादा काम करना शुरू कर दिया है। " महल ने अपने पिछले मौके के अलावा अपनी होम सिटी के बारे में भी बात की और कहा, "कैलगरी एक रैसलिंग टाउन है और मुझे ख़ुशी है कि मैं वहां पर एक फिर चैंपियनशिप लेकर गया। यह मेरे लिए या फिर मेरी फैमिली के लिए ही बड़ी बात नहीं है, बल्कि यह पूरे कैलगरी सिटी के लिए गर्व की बात है। " भारतीय मूल के WWE चैंपियन ने इसके अलावा WWE में उनके मौजूदा सफ़र के बारे में कहा, "WWE में हर दिन मेरे लिए खास है और मैं खुद को इसी बात को याद दिलाता रहता हूँ। मुझे अपने भारतीय और कनेडियन होने पार नाज है। मैं भारत के 1.3 बिलियन पीपल को रिप्रेजेंट कर रहा हूँ। " आपको बता दें कि जिंदर महल ने WWE में पिछले साल वापसी की और 10 महीने के अन्दर ही वो पहली बार WWE चैंपियन बने। इस साल रैसलमेनिया के बाद हुए सुपरस्टार शेक अप के बाद उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया, जहां उन्होंने बैकलैश पीपीवी में वो रैंडी ऑर्टन को हराकर वो चैंपियन बने थे। उसके बाद से महल ने सिंह ब्रदर्स की मदद से मनी इन द बैंक पीपीवी में ऑर्टन को हराया, तो बैटलग्राउंड पीपीवी में उन्हें द ग्रेट खली की वजह से जीत मिली। अब महल अपने टाइटल को समरस्लैम पीपीवी में शिन्स्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे, जिन्होंने इस मौके को इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना को हराकर कमाया था।