WWE में भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने कुछ वक्त में वो नाम कमाया है जो किसी भारयीत मूल के रैसलर ने इस कंपनी ने नहीं हासिल किया। जिंदर महल ने इस हफ्ते अपनी ताकत और टैलेंट का नमूना पेश करते हुए फिर से सभी को चौंका दिया है। इस हफ्ते दो बड़े सुपरस्टार्स को जिंदर महल ने "खल्लास" किया। जिंदर महल की शुरुआत WWE में मिड कार्ड रैसलर के तौर पर हुई जिसके बाद उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। कड़ी मेहनत के बाद जिंदर ने वापसी की और पिछले साल बैकलेश में रैंडी ऑर्टन को खिताबी मुकाबले में हराकर सभी को हौरान कर दिया। जिंदर महल ने करीब 170 दिनों तक टाइटल अपने पास रखा। इस दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन को तीन बार जबकि शिंस्के नाकामुरा को समरस्लैम में हराया था। पिछले साल दिसंबर में जिंदर महल को स्टाइल्स ने टाइटल मैच में हरा दिया था। इस हार से लग रहा था कि जिंदर का पुश कम हो जाएगा लेकिन यूएस टाइटल टूर्नामेंट में जिंदर ने फाइनल मैच में जगह बनाई। जिंदर का सामना खिताब के लिए बॉबी रुड के खिलाफ हुआ लेकिन रुड ने जिंदर को ढेर किया। वहीं कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन में सुपरस्टार्स की लिस्ट जारी की थी लेकिन जिंदर महल को पूर्व चैंपियन होने के बाद भी टॉप 10 में जगह नहीं मिली। इस हफ्ते स्मैकडाउन में यूएस चैंपियन बॉबी रुड ने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज किया, जिसका जवाब देने के लिए रैंडी ऑर्टन बाहर आए। तभी जिंदर महल ने भी रिंग में एंट्री की और तीनों के बीच सैगमेंट देखने को मिला। रैंडी ने RKO मारने की कोशिश की लेकिन जिंदर ने पहले बॉबी रुड और फिर रैंडी ऑर्टन को खल्लास मारके यूएस चैंपियनशिप के लिए नई स्टोरीलाइन को जन्म दिया है। हालांकि अपने इस तेवर के बाद जिंदर ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है ।
जिंदर के इस पोस्ट से साफ लग रहा है कि वो टॉप 10 की लिस्ट में ना आने से काफी गुस्सा है। लेकिन इस बार जो जिंदर महल ने किया है उससे कयास लगाया जा रहा है कि फास्टलेन में यूएस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। हालांकि इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस मैच में एक और सुपरस्टार या फिर नया प्लान बनाया जा सकता है।