भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने इस बार स्मैकडाउन में फिर से सभी को हैरान किया। फास्टलेन से पहले जिंदर महल यूएस चैंपियनशिप की पिक्चर में नजर आ रहे थे लेकिन शेन ने रैंडी ऑर्टन और बॉबी रुड का मैच पीपीवी के लिए तय कर दिया। हालांकि जिंदर अभी बार बार बोल रहे हैं कि उनको यूएस चैंपियनशिप मैच में होना चाहिए। जबसे बॉबी रुड ने यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन इसकी स्टोरीलाइन में नजर आए है। जिंदर मे पिछले कुछ हफ्तों से रैंडी और बॉबी दोनों पर अटैक किया है। जिंदर ने यूएस चैंपियनशिप के लिए खुद को इसका हकदार बताया। वहीं इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जिंदर महल का मैच हुआ जिसको उन्होंने किसी तरह से जीत लिया। वहीं अब जिंदर महल ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया दी है।
EXCLUSIVE: The #ModernDayMaharaja @JinderMahal will not REST until the #USTitle is around HIS waist! #SDLive pic.twitter.com/jjKXHm3YYf
— WWE (@WWE) March 7, 2018
जिंदर ने जीत के बाद साफ कर दिया है कि वो तब तक चुप नहीं बैठेंगे जबतक उन्हें टाइटल नहीं मिल जाएगा। उम्मीद है कि जिंदर महल को भी फास्टलेन में मौका मिल जाए। अभी तक इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है लेकिन पीपीवी में कुछ उलटफेर हो सकता है। अब जिंदर ने ट्विटर पर अपने फैंस को करारा जवाब दिया है ।
Leaving the #USChampion down... Defeating the Viper days before his title match...
I only ask one question. Where is my opportunity? I am the UNCROWNED US Champion and I will have my prize soon. — The Maharaja (@JinderMahal) March 7, 2018
रैंडी ऑर्टन को जैसे ही जिंदर महल ने हराया उसके बाद से ट्विटर पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला। इसके अलवा फैंस ने जिंदर पर ड्रग्स जैसे गंभीर आरोप भी लगाएं।
@WWE #SDLive maybe it’s time to drug test Jinder! It’s pretty obvious he’s using some performance enhancing supplements and you have suspended people for less obvious cases. #TestJinder
— Brian Barber (@hulkinghitman87) March 7, 2018
खैर, जिंदर महल ने फिर से रैंडी ऑर्टन को हराकर साबित किया है कि वो एक अच्छे सुपरस्टार हैं। जिंदर ने जीत के बाद खुद पर उठ रहे सवालों को भी खत्म किया है। देखना होगा जिंदर महल अब आगे WWE में क्या करते हैं।