भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने इस बार स्मैकडाउन में फिर से सभी को हैरान किया। फास्टलेन से पहले जिंदर महल यूएस चैंपियनशिप की पिक्चर में नजर आ रहे थे लेकिन शेन ने रैंडी ऑर्टन और बॉबी रुड का मैच पीपीवी के लिए तय कर दिया। हालांकि जिंदर अभी बार बार बोल रहे हैं कि उनको यूएस चैंपियनशिप मैच में होना चाहिए। जबसे बॉबी रुड ने यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन इसकी स्टोरीलाइन में नजर आए है। जिंदर मे पिछले कुछ हफ्तों से रैंडी और बॉबी दोनों पर अटैक किया है। जिंदर ने यूएस चैंपियनशिप के लिए खुद को इसका हकदार बताया। वहीं इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जिंदर महल का मैच हुआ जिसको उन्होंने किसी तरह से जीत लिया। वहीं अब जिंदर महल ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया दी है।
जिंदर ने जीत के बाद साफ कर दिया है कि वो तब तक चुप नहीं बैठेंगे जबतक उन्हें टाइटल नहीं मिल जाएगा। उम्मीद है कि जिंदर महल को भी फास्टलेन में मौका मिल जाए। अभी तक इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है लेकिन पीपीवी में कुछ उलटफेर हो सकता है। अब जिंदर ने ट्विटर पर अपने फैंस को करारा जवाब दिया है ।
रैंडी ऑर्टन को जैसे ही जिंदर महल ने हराया उसके बाद से ट्विटर पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला। इसके अलवा फैंस ने जिंदर पर ड्रग्स जैसे गंभीर आरोप भी लगाएं।
खैर, जिंदर महल ने फिर से रैंडी ऑर्टन को हराकर साबित किया है कि वो एक अच्छे सुपरस्टार हैं। जिंदर ने जीत के बाद खुद पर उठ रहे सवालों को भी खत्म किया है। देखना होगा जिंदर महल अब आगे WWE में क्या करते हैं।