इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में सुपरस्टार का शेक अप देखने को मिला। कई सारे सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में कदम रखा जबकि NXT के कुछ स्टार्स भी रेड ब्रांड में आए। इसके अलवा सबसे पहले शेकअप में जिंदर महल ने एंट्री की लेकिन उन्हें यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी ने चैलेंज किया।
दोनों के बीच मैच कर्ट एंगल ने तय किया, मैच का काफी रोमांचक हुआ लेकिन नतीजा कुछ बदला हुआ सामने आया। दरअसल, अपने हाई प्लाइंग मूव्स दिखाते हुए जैफ ने जिंदर को हरा दिया और यूएस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ जैफ ने जहां अपना ग्रैंड स्लैम पूरा किया जबकि जिंदर महल आग बबुला दिखे। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसको खुद के खिलाफ बड़ी साजिश का नाम दिया।
हालांकि मैच के बाद जिंदर महल अपनी हार से काफी नाराज थे। जबकि जिंदर ने हार के खिलाफ अपना रिमैच जैफ हार्डी के खिलाफ मांग लिया। WWE ने एलान किया है कि यूएस चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में जैफ हार्डी केै खिलाफ लड़ेंगे। इसके अलावा जिंदर महल के साथी सुनील सिंह ने भी महल की हार पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत एक सौ तीस करोड़ लोगों के लिए ये काफी निराशाजनक है।
खैर, जिंदर महल ब्लू ब्रांड में आ गए है और आते ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब जिंदर महल लगभग 10 दिन बाद फिर से टाइटल के लिए लड़ेंगे। इससे पहले रैंडी ऑर्टन और जिंदर का यूएस चैंपियनशिप को लेकर बैकलैश में मैच तय कर दिया गया था लेकिन महल की हार से इस मुकाबले में नया ट्विस्ट आ गाया है। अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का विजेता बैकलैश में लड़ेगा।