जिंदर महल आज कंपनी के सबसे बड़े चैंपियन है। रैंडी ऑर्टन के खिलाफ तीन बार फिउड में जिंदर महल ने जीत दर्ज की। हाल ही में बैटलग्राउंड में हुए पंजाबी प्रिजन मैच में जिंदर ने चैंपियनशिप को डिफेंड किया। अब भारतीय मूल के इस सुपरस्टार को WWE का फिर से हिस्सा बने एक साल हो गया है। 1 अगस्त 2016 को जिंदर महल ने कंपनी को फिर से ज्वाइन किया था। अब एक साल के बाद जिंदर महल ने साफ कर दिया है कि वो आगे भी चैंपियन बने रहेंगे और उन्हें कोई नहीं हरा पाएगा। अब मार्डन डे महाराजा का मैच समरस्लैम में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होगा।
"एक साल पहले मैंने WWE को फिर से ज्वाइन किया था। 10 महीने बाद में चैंपियन बन गया। अब यहां से मेरा प्लान चैंपियन बने रहने का है, मैं मॉर्डन डे महाराजा हूं " 27 जुलाई 2016 को जिंदर महल ने एलान किया था कि वो WWE का फिर से हिस्सा बन गए है। 1 अगस्त को रॉ के हुए एपिसोड में महल ने हीथ स्टेलर के साथ एंट्री की , जिसके बाद जिंदर ने रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली से मैच की मांग की जिसको उन्होंने जीत लिया। उसके बाद जिंदर महल पूरे महीने नेविल और सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स से हारते रहे। 19 दिसंबर को हुए रॉ के एपिसोड में महल को उनकी अच्छी बॉडी के पहचाना गया। फिर महल ने रुसेव के साथ टीम बनाई और एंजो पर अटैक किया। 2 जनवरी 2017 रुसेव और महल ने एंजो के टैग टीम पार्टनर बिग कैस को 2-1 हैंडीकैप मैच में हराया दिया। फिर महल को बिग कैस के खिलाफ मैच दिया गया जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं फास्टलेन पीपीवी तक रुसेव और जिंदर महल की जोड़ी टूट गई। रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप में जिंदर महल को रॉ से ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया। उसके बाद शेन मैकमैहन ने चैंपियनशिप के लिए 6 मैन नंबर वन कंटेंडर मैच रखा। जिसको जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स की मदद से जीत लिया और रैंडी ऑर्टन को बेल्ट के लिए चैंलेज किया। बैकलैश में सभी को हैरान करते हुए जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को मात दी और चैंपियन बन गए। उसके बाद मनी इन बैंक में जिंदर महल ने रैंडी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया वहीं पंजाबी प्रिजन मैच में द ग्रेट खली की मदद से जीत हासिल की। अब जिंदर ब्लू ब्रांड के बड़े स्टार और चैंपियन है। वहीं अब समरस्लैम में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं लेकिन देखना होगा कि जिस तरह का बयान महल ने दिया है उसपर वो कायम रहते है या नहीं।