जिंदर महल ने इस हफ्ते की स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन पर अटैक किया साथ ही उन्हें बैकलैश पीपीवी के लिए चेतावनी भी दी। इतना ही नहीं रैंडी ऑर्टन पर अटैक करने के बाद जिंदर महल वहां से WWE टाइटल लेकर भाग गए। भारतीय मूल के सुपरस्टार और चैंपियनशिप के लिए बनें नंबर वन कंटेंडर की इस हरकत ने सभी को चौंका दिया । लेकिन जिंदर ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी उनके मुताबिक- वो अभी से खुद को चैंपियन महसूस कर रहे है। Get used to it .... #wwe #1Contender @ Des Moines, Iowa https://t.co/WRLZmXifgD — The Maharaja (@JinderMahal) April 26, 2017 इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जिंदर पहले जब रैंडी ऑर्टन को चेतावनी दे रहे थे तब थोड़ी लड़ाई भी देखने को मिली, लेकिन एक बार फिर से सिंह ब्रदर्स( बॉलीवुड बॉयज) ने जिंदर की मदद की और रैंडी को मारकर वहां से बेल्ट लेकर चले गए। इतना ही नहीं जिंदर महल चैंपियनशिप बेल्ट को सिंह ब्रदर्स के साथ अपनी कार में लेकर निकल गए। जिंदर का ये रुप देखकर लग रहा था कि जिंदर महसूस कर रहे कि वो चैंपियन बन चुके हैं। #1Contender @JinderMahal seems to think he's already WON the @WWE Championship, because he just left Des Moines with it! #SDLive pic.twitter.com/O0L3itfey8 — WWE (@WWE) April 26, 2017 रैंडी ऑर्टन का मैच एरिक रोवन के खिलाफ था, जिसको रैंडी ऑर्टन ने आसानी से जीत लिया। जीत के बाद रैंडी पेबैक पीपीवी में होने वाले हाउस ऑफ हॉर्ररस मैच के बारे में बात कर रहे थे कि तभी वहां जिंदर महल ने कदम रखा और साफ कर दिया कि वो अपनी इज्जत वापस हासिल कर लेंगे और जीत दर्ज करेंगे। इस दौरान जिंदर ने अग्रेंजी भाषा के साथ-साथ पंजाबी भाषा में भी रैंडी ऑर्टन को चेतावनी दे दी। देखना दिलचस्प होगा कि जिंदर महल जिस तरह से खुद को अभी से चैंपियन बता रहे है, तो क्या वो बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत दर्ज कर भी पाएंगे या फिर , ये सिर्फ हवाई फायर है जो पीपीवी में खाली जाने वाला है।