SummerSlam के लिए WWE चैंपियन जिंदर महल ने अपने विरोधी का लगभग नाम बताया

Ankit

WWE चैंपियन जिंदर महल बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ पजांबी प्रिजन मैच में अपना खिताब डिफेंड करने वाले हैं। पंजाबी प्रिजन WWE में लगभग 10 साल बाद होने वाला है। जिंदर महल ने हाल ही में USA Today से बात चीत की और अपने आने वाले बड़े मैच के बारे में बताया साथ ही ये भी कहा कि अगले महीने होने वाली समरस्लैम में वो जॉन सीना के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। हालांकि अभी तक कोई मैच तय नहीं किया गया है। खुद को मॉर्डन डे महाराजा बताने वाले जिंदर महल ने स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को टाइटल मैच में हराकर सभी को हैरान कर दिया था। जिसके बाद से दोनों के बीच बेल्ट के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। उसके बाद जिंदर महल ने अपने टाइटल को एक बार फिर से मनी इन द बैंक में डिफेंड किया लेकिन उस वक्त सिंह ब्रदर्स ने उनकी जीत में मदद की थी। इस मैच के नतीजे को देखते हुए ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने टाइटल के लिए रीमैच की घोषणा की। जिसको देखते हुए जिंदर महल ने WWE के पूर्व सुपरस्टार द ग्रेट खली के पंजाबी प्रिजन मैच का एलान किया। अब जो भी इस मैच को जीतेगा वो सीधा टाइटल को समरस्लैम में डिफेंड करेगा। पंजाबी प्रिजन मैच पर जिंदर महल बोले "ये WWE के इतिहास का सबसे खतरनाक मैच है, मैंने हैल इन ए सैल मैच, एलिमिनेशन चेंबर मैच देखे हैं लेकिन ये उससे काफी अलग है। ये स्टील का नहीं होता है लेकिन मैं वादा करता हूं कि हम किसी को भी निराश नहीं होने देंगे। " इसके अलवा जिंदर महल ने कहा कि वो समरस्लैम पीपीवी में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ रिंग में लड़ना चाहते हैं। जिंदर के मुताबिक " वो इस सदी के महान सुपरस्टार है, लेकिन मैं फ्यूचर हूं। मैं ये नहीं बोल रहा कि मैं बड़ा स्टार हूं लेकिन मुझे खुद को साबित करना है, समरस्लैम में जॉन सीना जैसे सुपरस्टार को हराना मैरे लिए काफी अच्छा होगा। " कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी प्लान कर रही है कि किसी पीपीवी में सीना और जिंदर महल का मैच रखा जाए, जाहिर बात है कि इन दोनों सुपरस्टार का मैच स्मैकडाउन के पीपीवी में ही होगा। जॉन सीना ने हाल ही में कंपनी में वापसी की और उनका मैच बैटलग्राउंड में रुसेव के खिलाफ फ्लैग मैच होने वाला है। अगर सीना इस मैच में रुसेव को हरा देंगे तो शायद जिंदर महल के खिलाफ स्टोरीलाइन लिखी जा सकती है। खैर, अब देखना होगा कि पीपीवी में पंजाबी प्रिजन में कौन बाजी अपने नाम करता है और फ्लैग मैच में किसा झंडा रिंग में लहराता है।