जिंदर महल ने WWE में रहते हुए भारत का नाम रैसलिंग इंडस्ट्री में और भी ज्यादा ऊंचा कर दिया। जिंदर महल ने करियर की शुरुआत तो कुछ साल पहले की थी लेकिन साल 2017 उनके लिए यादगार साल है क्योंकि इस साल उनके करियर की नई इबारत लिखी गई थी। जिंदर महल पूर्व चैंपियन रहे चुके हैं और अब कुछ दिनों बाद होने वाली रैसलमेनिया में वो यूएस टाइटल के लिए मैच लड़ने वाले है। दरअसल, जिंदर महल रैसलमेनिया के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि एक बार जिंदर के हाथ यूएस टाइटल के काफी करीब थे। वहीं जिंदर ग्रैंज स्टेज पर यूएस चैंपियनशिप को जीतना जाहते हैं। जिंदर महल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सीक्रेट ट्रेगिंग पोस्ट की जिसमें अनौखे अंदाज में वो एक्सरसाइज कर रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि वो खुद को मजबूत बनाने के लिए लात और घूंसे खा रहे हैं।
इस पोस्ट के साथ जिंदर महल ने लिखा है कि बड़े मुकाम तक पहुंचे के लिए कुछ करना पड़ता है। वहीं हैश टैग में रैसलमेनिया, यूएस चैंपियन को डाला गया है। इसके अलवा जिंदर ने लिखा है कि वो एक दिन रैसलमेनिया के मेन इवेंट में होंगे। रैसलमेनिया 34 पर जिंदर महल, रुसेव और बॉबी रुड यूएस चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फेटल 4वें मैच लड़ेंगे। खैर, जिंदर महल के लिए साल 2017 काफी जबरदस्त था, लेकिन अब देखना होगा कि क्या साल 2018 में जिंदर को पुश मिलता है या फिर जिंदर फिर से मिड कार्ड रैसलर बनकर रहे जाते हैं।