CageSideseats.com के मुताबिक WWE के चैंपियन जिंदर महल अभी अपनी चोट पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिंदर महल को कंधे थोड़ी चोट आई है।
जिंदर महल साल 2017 में सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक है। हालांकि इससे पहले मॉर्डन डे महाराजा कर्ट हॉकिंस जैसे मिड कार्ड सुपरस्टार थे लेकिन जिंदर महल को कंपनी ने बड़ा पुश दिया और अब वो एक चैंपियन के रुप में कंपनी का हिस्सा है।
रैसलमेनिया के बाद हुए सुपरस्टार शेक अप में जिंदर महल को स्मैकडाउन में डाला गया। जिसके बाद जिंदर का फिउड कुछ वक्त के लिए मोजो राउली के खिलाफ देखने को मिला। जिंदर महल ने खुद को नंबर वन कंटेंडर साबित कर चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल किया। बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को खिताबी मुकाबले में हराकर सभी को चौंका दिया।
जिंदर महल का फिउड अब रैंडी ऑर्टन के खिलाफ खत्म हो गया है और अब जिंदर महल अपने टाइटल के लिए शिंस्के नाकामुरा के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा है। जिंदर अपने खिताब को हैल इन ए सैल पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले है।