WWE स्मैकडाउन में इस हफ्ते सबसे बड़ा आकर्षण जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा का नंबर 1 कंटैंडर मैच था। इस मैच को एक ड्रीम मैच की तरह प्रोजेक्ट किया गया। मैच के दौरान WWE चैंपियन जिंदर महल एरीना के वीआईपी बॉक्स में सिंह ब्रदर्स के साथ मैच का मजा ले रहे थे। जॉन सीना पर शिंस्के नाकामुरा की जीत के बाद जिंदर महल ने समरस्लैम में होने वाले मैच से पहले उन्हें चुनौती दी है। जिंदर महल ने कहा, "जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता चाहे मेरा मुकाबला सीना के साथ हो या नाकामुरा के साथ। दोनों में से कोई भी मेरे सामने आता, मैं उन्हें तबाह कर दूंगा। मैंने WWE इतिहास के सबसे महान चैंपियंस में अपनी लैगेसी (विरासत) को मजबूत कर लिया है।" EXCLUSIVE: What did @WWE Champion @JinderMahal have to say just moments after finding out he'll defend his title against @ShinsukeN? #SDLive pic.twitter.com/XLlTZut4NN — WWE (@WWE) August 2, 2017 अब समरस्लैम के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का एलान हो चुका है और जिंदर महल WWE चैंपियनशिप जापानी सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर जॉन सीना ने कहा था कि वो जिंदर महल का सामना समरस्लैम में करेंगे, लेकिन तभी स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने एलान किया कि अगले हफ्ते यानी कि आज स्मैकडाउन में शिंस्के और सीना के बीच मैच होगा और इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार समरस्लैम में जिंदर महल का सामना करेगा। आज स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। नाकामुरा ने सीना को किनशासा मारकर जीत हासिल की। हालांकि जॉन सीना भी कई मौकों पर जीत के करीब पहुंचे लेकिन नाकामुरा खुद को बचाने में कामयाब रहे। WWE रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन में डैब्यू करने वाले नाकामुरा को पहली बार किसी चैंपियनशिप मैच का मौका मिला है और वो भी सीथे WWE चैंपियनशिप के लिए। ये नाकामुरा के WWE करियर का अब तक का सबसे बड़ा मैच साबित होगा।