दो साल तक WWE से दूर रहने के बाद जिंदर महल ने पिछले साल WWE में शानदार फिटनेस के साथ वापसी की, उसके बाद से ही फैंस में यह बात होनी शुरू हो गई कि महल ड्रग्स लेते हैं। महल ने हाल में ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने इन सब इल्जामों को खारिज किया। , जिंदर महल की WWE के साथ 2011-2014 तक की फोटो और 2016 में वापसी करने के बाद की उनकी फोटो। जिंदर महल (उर्फ युवराज सिंह दहेसी) WWE के साथ 2011 से हैं, जब उन्होंने द ग्रेट खाली के साथ प्रोग्राम में डैब्यू किया था। फिसिकली इतने बदलने के बाद फैंस ने कनाडा के इस WWE सुपरस्टार के ऊपर ड्रग्स लेने के आरोप लगा दिए। महल ने हाल में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कहा कि वापस आने के बाद WWE ने कई बार उनका टेस्ट किया। महल ने इस नए लुक की वजह ट्रेनिंग और डाइट को बताया। इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट उन्होंने किया: #TBT to a few weeks ago, no idea exactly when or where... Anyone else on the roster have veins in their abs ??... And of course I'll get a hundred "steroid" or "wellness" comments .... I've been tested multiple times since coming back, and have never once in over 6 years with WWE had any issues. Follow my IG stories or my SnapChat and you can see that no one is out-training me, and no one is out-dieting me. A post shared by The Maharaja (@jindermahal) on Apr 6, 2017 at 6:38am PDT "कुछ हफ्तों से मुझे ये सुनने में मिल रहा है कि मैं ड्रग्स ले रहा हूँ, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। वापस आने के बाद WWE ने कई बार मेरे टेस्ट किया और 6 सालों में एक बार भी WWE को कुछ भी गलत नहीं मिला। अगर आप मेरे इंस्टा स्टोरी और स्नैपचैट को फॉलो करोगे, तो आपको पता चल जाएगा कि मैंने कितनी मेहनत की है।" जिंदर महल इस समय मंडे नाइट रॉ के साथ जुड़े हुए हैं और मेनिया के बाद वाली रॉ में उन्हें सैमी जेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।