दुनिया भर में हर तरह के फैंस देखने को मिलते हैं, जो अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के प्रति जबरदस्ती दीवानगी दिखाते हैं। WWE के पूर्व चैंपियन जिंदर महल के एक फैन ने भी कुछ अलग किया। दरअसल इस फैन ने अपनी शादी की फोटो की जगह जिंदर महल की फोटो लगा दी। इस बात से उनकी पत्नी ज्यादा खुश नजर नहीं आईं। जिंदर महल ने उस फैन द्वारा किए गए ट्वीट पर अपनी राय जाहिर की।
(मैंने अपनी पत्नी के साथ एक मजाक करते हुए हमारी शादी को सभी फोटो को जिंदर महल की फोटो के साथ बदल दिया। ये शायद उसे अच्छा नहीं लगेगा)
(अगर वो इस बात से नाराज़ होंगी, तो वो तुम्हारे लिए बनी ही नहीं हैं) इस पूरी घटना के बाद फैन की पत्नी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अब मुझे इस बकवास चीज़ के साथ रहना पड़ेगा।
जिंदर महल ने साल 2017 में जो कुछ भी हासिल किया है, उस वजह से दुनिया भर में उनको पसंद करने वाले और नापसंद करने वाले लोगों को तादाद बढ़ गई है। फैंस स्टार्स को इम्प्रैस करने और उन्हें चिढ़ाने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं।